उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती रिजल्ट जारी, यहां देखें

UKPSC Uttarakhand Patwari Lekhpal Bharti Result : आयोग ने जिलावार कटऑफ भी जारी की

himachal patwari bharti

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने पटवारी लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने इसके साथ ही जिलावार कटऑफ भी जारी की है।

आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा 12 फरवरी 2023 को कराई थी। इसमें 1,58,210 में से 1,14,071 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। आयोग ने 06 अप्रैल, 08 जून व 15 जून को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट जारी करके फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये थे।

राज्य भर के लिए कुल 388 पटवारी चुने गए हैं। इनमें अल्मोड़ा के लिए 49, बागेश्वर के लिए 18, चमोली व चंपावत के लिए 26-26, देहरादून के लिए 09, नैनीताल के लिए 27, पौड़ी गढ़वाल के लिए 79, पिथौरागढ़ के लिए 38, रुद्रप्रयाग के लिए 12, टिहरी के लिए 44 और उत्तरकाशी के लिए 60 पटवारी चुने गए हैं।

आयोग ने प्रदेश में 172 लेखपाल का सेलेक्शन किया है। इनमें चंपावत के लिए एक, देहरादून के लिए 38, हरिद्वार के लिए 51, नैनीताल के लिए 26 और ऊधमसिंह नगर के लिए 56 लेखपाल शामिल हैं।

पटवारी भर्ती का रिजल्ट देखने को यहां क्लिक करें
जिलावार कटऑफ देखने को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *