UKPSC Uttarakhand New Job Vacancy Exam Calendar 2023
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने 21 भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। इन परीक्षाओं की संभावित तिथियां हैं। आयोग के मुताबिक 09 नई भर्तियों के अधियाचन का परीक्षण चल रहा है, जिनकी अलग से डेट्स जारी की जाएंगी। 18 ऐसी भर्तियां हैं, जिनके अधियाचन शासन को वापस भेजे गए थे। वहां से आने के बाद आयोग उन्हें भी शुरू करेगा।
ये है भर्ती कैलेंडर
ये है नई भर्तियों के अधियाचनों की स्थिति