उत्तराखंड पीसीएस-जे की आंसर की जारी, कनिष्ठ सहायक का रिजल्ट भी हुआ जारी

Uttarakhand PCS-J Exam Answer Key/UKPSC Kanisth Sahayak Result Declared

Upsc

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने पीसीएस-जे प्री परीक्षा(uttarakhand pcs-j exam) की आंसर की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड करके अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं।

आयोग के मुताबिक, 30 अप्रैल को हुई उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश प्री परीक्षा की चारों सेट की आंसर की वेबसाइट पर जारी की गई है। अगर किसी भी सीरीज में किसी भी सवाल पर किसी कैंडिडेट को आपत्ति है तो वह 50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करते हुए ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। आपत्तियां 05 मई से 11 मई के बीच दर्ज हो सकेंगी। इसके बाद आयोग अंतिम उत्तर कुंजी और प्री परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
1. अभ्यर्थी Answer Key पर Online Objection करने हेतु आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रदान किये लिंक पर क्लिक करें।

2. Roll No, Date of Birth Fields भरने के पश्चात् Security Key भरकर Login Button पर क्लिक करें।

3. Subject Name (Subject Code) व Question Booklet Series पर क्लिक करें एव Booklet Series A, B, C, D में से अपनी Booklet Series का चयन करें। तत्पश्चात् Next Button पर क्लिक करें।

4. Question Paper Objection के अन्तर्गत Select Question No. में उपलब्ध Drop Down List में Question No. Select करें। प्रश्न संख्या चयन करने के पश्चात प्रश्न दिखायी देगा ।

5. Candidate Answer & Documentary File Details के अन्तर्गत अभ्यर्थी अपना उत्तर विकल्प चयन कर, Please Enter Objection Description, Reference Book एवं Page No. Field को भरें।

6. Upload Documents के अन्तर्गत Choose File में क्लिक कर PDF File Upload (50Kb to 500Kb ) कर प्रश्न की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Add Objection Button पर क्लिक करें। प्रश्न की उत्तर कुंजी पर दर्ज की गयी आपत्ति का विवरण Grid में प्रदर्शित होगा। त्रुटि होने पर Delete Button के माध्यम से प्रश्न पर दर्ज की गयी आपत्ति को Delete भी किया जा सकता है।

7. यदि अभ्यर्थी अन्य किसी प्रश्न की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो पुनः उपरोक्त प्रक्रिया अपनायें

8. अंतिम रूप से प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Processed to Pay बटन पर क्लिक करें।

9. शुल्क भुगतान हेतु Confirm & Pay Button पर क्लिक करने पर दर्ज की गयी आपत्तियों का विवरण प्रदर्शित होगा एवं प्रति प्रश्न रू0 50/- की दर से भुगतान किये जाने वाले शुल्क का विवरण प्रदर्शित होगा अन्यथा दर्ज आपत्तियों को Edit करने हेतु Back Button पर क्लिक करें।

यह भी महत्वपूर्ण है कि कैंडिडेट को प्रत्येक प्रश्न हेतु निर्धारित रू0 50/- शुल्क के रूप में जमा करने होगें। शुल्क जमा न होने की स्थिति में Online Answer Key Objection पर कोई विचार नहीं किया जाएगा | Online Answer Key Objection का शुल्क जमा करने के पश्चात् कोई भी बदलाव सम्भव नहीं होगा तथा अन्य प्रश्नों पर भी आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।

आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों प्रस्तुत आपत्तियों पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा।

कनिष्ठ सहायक परीक्षा का रिजल्ट जारी, अब टाइपिंग टेस्ट होगा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 2273 अभ्यर्थियों का चयन हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए किया गया है। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, कुल पदों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। अंतिम चरण परिणाम जारी होने के बाद सभी चयनितों के प्राप्तांक जारी किए जाएंगे। उधर, आयोग ने 55 अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों का भी निस्तारण करते हुए उनकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *