Har Ghar Tiranga : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन। आजादी की लड़ाई में शहीद हुए अमर बलिदानियों की शहादत को किया याद
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों से हर घर तिरंगा आन्दोलन को मजबूत करने की अपील की है। इस वर्ष जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हें, इस कड़ी में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्र म के माध्यम से फेकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की।
बुधवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, पटेल नगर कैंपस के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत व कुलसचिव डॉ दीपक साहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने इस अवसर पर देश की आजादी में अहम योगदान प्रदान करने वाले अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने सभी फेकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं का आह्वान किया और कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई मुहिम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम के गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. विंग के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड. नाटक के माध्यम से भारतीय सेना के वीर शहीदों व उनके परिवारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का भी संदेश दिया गया। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी ने घरों व कार्यालयों व अन्य भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बारे में विधिक जानकारियां सांझा की।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. समनव्यक डॉ दीपक सोम ने कहा कि देशप्रेम व राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण से यह वर्ष बेहद महत्वपूर्णं है। देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को विशेष रूप से मनाया जा रहा है, इसी श्रृंखला में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यलाय आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रीति तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज के स्वर्णिम इतिहास व ध्वज में हुए समसामयिक परिवर्तनों से अवगत करवाया। मंच संचालन छात्र स्वर्णिम व छात्रा दीपिका ने किया। एन.एस.एस. की समन्वयक डॉ गीता रावत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रिया पाण्डे, एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट अनुष्का काला, गणेश डबराल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ मनोज गहलोत, डॉ कुमुद सकलानी, डॉ पारुल गोयल सहित सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।