60 साल के खिलाड़ियों ने फुटबाल मैच खेला, सैकड़ों बच्चे बने दर्शक। यूके मास्टर्स ने ओएनजीसी लिजेंट को 2-0 से हराया
शहर के प्रख्यात सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सोमवार से नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 का आगाज अनूठे अंदाज से हुआ। स्कूल में 60 साल से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने एक प्रदर्शनी मैच खेला। यह मैच यूके मास्टर्स और ओएनजीसी लिजेंट के बीच खेला गया। इसमें यूके मास्टर्स ने ओएनजीसी लिजेंट को 2-0 से पराजित कर दिया। खिलाड़ियों को पुरस्कार बॉडी बिल्डर चौंपियन प्रतिभा थपलियाल और शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल ने दिये। इस मौके पर प्रतिभा थपलियाल ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों से प्रेरणा लें और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि इस मैच का उद्देश्य बच्चों खेलों के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तीकरण का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि मैदान में तीन पीढ़ियां खेलों से जुड़ी। दादाजी की उम्र के खिलाड़ी मैदान में खेल रहे थे। बच्चे और उनके अभिभावक ताली बजा रहे थे। स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है कि बच्चे मोबाइल की दुनिया में ही नहीं उलझे, बल्कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेलों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि प्रतिभा थपलियाल पहले बीमार रहती थी लेकिन खेलों ने उनके जीवन की दशा बदल दी और आज वह उत्तराखंड की अकेली खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर चौंपिंयन हैं। दूसरी ओर ज्योति नैनवाल गृहणी थी। उनके पति नायक दीपक नैनवाल की शहादत के बाद उन्होंने मेहनत की और सेना में लेफ्टिनेंट बनी। यह महिला सशक्तीकरण का संदेश है।
इससे पूर्व ओएनजीसी लिजेंट और यूके मास्टर्स के बीच रोमांचक फुटबाल मैच हुआ। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल खेल चुके खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में यूके मास्टर्स के अशोक वाही ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 72 वर्षीय खिलाड़ी एल.एम भट्ट ने गोल कर टीम को 2-0 से जिता दिया। मैच रेफरी महिपाल लिंगवाल, एसडीएस रावत थे जबकि मैच कमिश्नर सतीश कुलाश्री थे। मैच संयोजक कुल बहादुर गुरंग थे।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा के पूर्व एडी भूपेंद्र सिंह नेगी, यूके मास्टर्स के सचिव मोइन खान, राजेंद्र असवाल, अजय बहुगुणा, गणेश काला, स्कूल प्रिंसीपल पंकज नौटियाल, भूपेश थपलियाल आदि मौजूद थे।