इस वर्ष भी सभी तकनीकी संस्थानों में एडमिशन को होगी कंबाइंड काउन्सलिंग
ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (josaa) ने आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसिलिंग प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी।
इस वर्ष सात राउंड में काउंसिलिंग प्रक्रिया होगी। गत वर्ष तक काउंसिलिंग प्रक्रिया चार राउंड तक ही चली थी। बता दें कि एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए जेईई-मेन में सफल विद्यार्थी काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। जेईई-एडवांस में क्वालीफाई छात्र आइआइटी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में भाग लेंगे।
देश की 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 23 ट्रिपलआइटी व 20 जीएफटीआइ समेत कुल 97 कॉलेजों में ऐडमिशन के लिए काउंसिलिंग ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथोरिटी (जोसा) द्वारा कराई जाएगी। छात्र 15 से 25 जून के मध्य जोसा वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज, ब्रांच की च्वाइस भरकर लॉक कर सकते हैं। उनके पास 600 से अधिक प्रोग्राम की च्वाइस को भरने का विकल्प रहेगा। जेईई-एडवांस का परिणाम दस जून को घोषित किया जाएगा।
प्रथम सीट आवंटन के बाद स्वीकार्य सीट का फीस भुगतान कर छात्र को आवश्यक दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। आइआइटी के लिए 17 आइआइटी में और एनआइटी व ट्रिपल आइटी के लिए 38 एनआइटी व ट्रिपलआइटी में रिपोर्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। रिपोर्टिंग के दौरान छात्रों को फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे चुनकर छात्र आगे की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
Counselling Schedule
रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग-15 से 25 जून।
मॉक अलॉटमेंट राउंड 1-19 जून
मॉक अलॉटमेंट राउंड 2-24 जून
प्रथम राउंड का सीट आवंटन-27 जून
रिपोर्टिंग-28 जून से 2 जुलाई
द्वितीय राउंड का सीट आवंटन-3 जुलाई
रिपोर्टिंग-4 से पांच जुलाई
तीसरे राउंड का सीट आवंटन-छह जुलाई
रिपोर्टिंग-7 से आठ जुलाई
चौथे राउंड का सीट आवंटन-9 जुलाई
रिपोर्टिंग-10 से 11 जुलाई
पांचवें राउंड का सीट आवंटन-12 जुलाई
रिपोर्टिंग-13 से 14 जुलाई
छठे राउंड का सीट आवंटन-15 जुलाई
रिपोर्टिंग-16 से 17 जुलाई
सातवें राउंड का सीट आवंटन-18 जुलाई
रिपोर्टिंग-19 जुलाई
आईआईटी रिपोर्टिंग के वक्त ये दस्तावेज जरूरी
-दो पासपोर्ट साइज फोटो
-प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र
-फोटो पहचान पत्र
-शुल्क भुगतान का प्रमाण
-जेईई-एडवांस का एडमिट कार्ड
-बारहवीं कक्षा की अंक तालिका
-चिकित्सा प्रमाण पत्र
-श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफआईटी के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी
-3 पासपोर्ट साइज फोटो
-प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र
-फोटो पहचान पत्र
-शुल्क भुगतान का प्रमाण
-जेईई-मेन का एडमिट कार्ड
-जन्म प्रमाण का प्रमाण
-जेईई-मेन का स्कोर कार्ड
-बारहवीं कक्षा की अंक तालिका
-श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-चिकित्सा प्रमाण पत्र