इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन

IGNOU Admission 2022 : स्मार्ट सिटी विकास एवं प्रबंधन कोर्स की भी हुई शुरुआत

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(ignou) द्वारा हाल ही में 16 नए कोर्स आरंभ किए गए हैं। ये कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों  में प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर डिग्री , स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्तर के हैं।  इन कार्यक्रमों में सत्र जुलाई 2022 में प्रवेश जारी है।  ये सभी कार्यक्रम देहरादून स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा सीधे संचालित किये जायेंगे।

इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि प्रमाणपत्र  स्तर पर प्रारम्भ किया गया स्मार्ट सिटी विकास एवं प्रबंधन (CSCDM) कार्यक्रम विभिन्न शहरों में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कार्मिकों  हेतु अत्यंत उपयोगी है।  स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्तर पर अमेरिकी साहित्य (PGDAML), ब्रिटिश साहित्य (PGDBLT), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (PGDEME), औद्योगिक विकास (PGDINDS), अंग्रेजी में नया साहित्य (PGDNLEG), उपन्यास (PGDNOV), वास्तुशास्त्र (PGDVS), भारत से लेखन (PGDWI) एवं हाशिये से लेखन (PGDWM) आदि कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए रुचिकर एवं उपयोगी सिद्ध होंगे।

इग्नू के उप निदेशक डॉ. रंजन कुमार  ने बताया कि प्रमाणपत्र स्तर पर अन्य कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए हैं जो कि परिधान बिक्री (CAPMER), जेंडर साइंस (CGSCI), जेंडर इन लॉ (CGSL), वैदिक गणित (CVG) हैं। उन्होंने बताया कि  इन क्षेत्रों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए ये कार्यक्रम  विशेष रूप से उपयोगी साबित होंगे।

इसी कड़ी में आगे इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि स्नातक डिग्री स्तर पर भी अन्य दो कार्यक्रम यथा हिंदी व्यावसायिक लेखन (MAHV) एवं वैदिक अध्यन (MAVS) शुरू किये गए हैं जो कि शिक्षार्थियों के लिए लाभकारी होंगे।

पशु कल्याण में पीजी डिप्लोमा एक अनूठा एवं नया कार्यक्रम
हाल ही में इग्नू ने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के सहयोग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में ‘पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएडब्ल्यू)’ शुरू किया है। इस कार्यक्रम में सत्र जुलाई 2022 में प्रवेश जारी है।

इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा समर्थित है। इस कार्यक्रम की अध्ययन सामग्री एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के सहयोग से विकसित की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विज्ञान आधारित पशु कल्याण शिक्षा प्रदान करना और पशु कल्याण से संबंधित सामाजिक रूप से जिम्मेदार निर्णय लेने की क्षमता का निर्माण करना है। पीजीडीएडब्ल्यू (PGDAW) कार्यक्रम में सभी प्रबंधित जानवरों के कल्याण विज्ञान, नैतिकता, कानून और मानकों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में जिन जानवरों का अध्ययन किया जाएगा उनमें मवेशी, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी आदि शामिल हैं। इनके अलावा काम करने वाले, प्रदर्शन करने वाले, पालतू, चिड़ियाघर और प्रयोगशाला के जानवर भी कार्यक्रम में शामिल हैं। यह एक साल का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न प्रकार के लोगों के लिए प्रासंगिक है जिसमें पशु चिकित्सक, पैरा-पशु चिकित्सक, पशु गृह सुविधाओं के सदस्य, संकाय सदस्य, शोधकर्ता, तकनीकी कर्मचारी, राज्य पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य, वन विभागों, चिड़ियाघरों और वन्यजीवों में कार्यरत अधिकारी और शोधकर्ता शामिल हैं। संस्थान का। इनके अलावा यह कार्यक्रम पशु प्रेमियों, स्वयंसेवकों और पशु कल्याण कानूनों के लिए काम करने वाले कानून पेशेवरों के लिए बहुत उपयोगी होगा।

इसके अलावा, इग्नू के स्कूल ऑफ एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी में एमए और पीजी डिप्लोमा, डेवलपमेंट स्टडीज में एमए और पीजी डिप्लोमा, अर्बन स्टडीज में एमए और अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में पीजी डिप्लोमा जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं।

इग्नू के सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य अहर्ता संबंधी जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है एवं उक्त लिंक द्वारा ही दिनांक 31 जुलाई , 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इग्नू में वर्तमान में जुलाई 2022 हेतु पुनःपंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया चल रही है । पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।

Read Also : डीएवी में शुरू हुए एडमिशन, यहां क्लिक

करें

kalam kitab services

Read Also : CUET Admit Card : जल्द होंगे जारी, ऐसे करें मॉक टेस्ट से तैयारी

Read Also : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहित देश के 43 बैंकों में निकली हजारों भर्तियां

Read Also : उत्तराखंड परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंक में 1544 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : कुली का काम करने वाला ऐसे बना आईएएस, पूर्व रेल मंत्री ने जारी की वीडियो

Read Also : उत्तराखंड के नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस रिजल्ट बदला, कई पदों की कटऑफ में भी आई गिरावट, यहां देखें

Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस

Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना

Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित

Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ

Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *