ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ई-वेस्ट आइडियाथॉन ने पर्यावरणीय नवाचार की दिशा में एक प्रभावशाली कदम उठाया। इस इवेंट में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ई-वेस्ट के समाधान हेतु अपने इनोवेटिव आइडियाज़ प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में अग्रिम और अक्षत ने अपने-अपने विचार बायो सर्किट और लिथियम बैटरी रीसायकल प्लांट के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया। शौर्य शर्मा, मानसी कुशवाहा और सिद्धि तिवारी की टीम ने ई-वेस्ट रीसायकल प्लांट के विचार के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं आर्यन कंसल का इन्नोवेटिव अप्रोच टू ई-वेस्ट मैनेजमेंट तीसरे स्थान पर रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर आयुक्त आईएएस नमामि बंसल रहीं। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा: “ई-वेस्ट वर्तमान समय की एक गंभीर समस्या है। ऐसे इनोवेटिव विचार स्मार्ट और टिकाऊ शहरों की दिशा में एक सार्थक पहल हैं।”
इस आइडियाथॉन का आयोजन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा इको ग्रुप सोसाइटी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत रावत, इको ग्रुप सोसाइटी के प्रेसिडेंट आशीष गर्ग, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।