ग्राफिक एरा में सिल्वर जुबली रीयूनियन के दूसरे दिन आयोजित पैनल डिस्कशन में पूर्व छात्र-छात्राओं ने उद्योग जगत में सफलता के बदलते परिदृष्य पर ज्ञानवर्धक चर्चा की। आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण विशेषताओं पर भी अपने अमूल्य विचार साझा किए।
ग्राफिक एरा के के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में पैनल डिस्कशन में विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसमें ऐमजाॅन में कार्यरत अमरदीप विश्वकर्मा (बीबीए बैच 1998), एक्यूटी नाॅलेज पार्टनर्स में कार्यरत समीर गोयल (बीसीए बैच 1998), ऐमजाॅन में कार्यरत अनमोल जैन (बीटेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बैच 2010), बाॅश लिमिटेड में कार्यरत स्वाड्रन लीडर हिमांशु (बीटेक इंफोरमेशन टेक्नोलाॅजी, बैच 2004), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में कार्यरत गंगाधर आशीष (बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बैच 2010) और विंडी स्ट्रीट में कार्यरत मोनिका मिश्रा (एमबीए, बैच 2015) ने इस चर्चा में शामिल होकर पहले और आज की शिक्षा व्यवस्था में आए बदलावों और उद्योग जगत में उपलब्ध असीम अवसरों पर अपने अनुभव साझा किए। पूर्व छात्र-छात्राओं ने आज के उभरते भावी प्रोफेशनल्स के साथ विभिन्न क्षेत्रों की चुनौतियों और रोजगार के अवसरों पर भी विचार व्यक्त किए।
सिल्वर जुबली रीयूनियन के दौरान आज ग्राफिक एरा के मैदान में क्रिकेट के दिलचस्प मैच हुए। इनमें एल्यूमिनाई की चार टीमों ने भाग लिया।
रियूनियन की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रही। कन्वेंशन सेण्टर में आयोजित इस रंगारंग शाम को टीम इंक्रेडिबल्स के वेस्टर्न डांस, टीम नवरंग के क्लासिकल नृत्य, देहरादून भांगड़ा क्लब के पंजाबी नृत्य और अफ्रीकन छात्र-छात्राओं के लोक नृत्य ने यादगार बना दिया। टीम देवस्थली के शानदार लोक नृत्य से प्रभावित होकर चेयरमैन डॉ. घनशाला ने 51,000 का नगद पुरस्कार देने का भी ऐलान किया। इस मौके पर पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टेक महिन्द्रा से आए अमन उनियाल, नेशनल हैल्थ मिशन, उत्तराखण्ड में कार्यरत तेजस्वी, प्रोफेशनल म्यूजीशियन मनस्वी वशिष्ट व सुयश सिंह और ग्राफिक एरा में कार्यरत निखिल वर्मा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से फिजा में नए रंग घोल दिए।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने समारोह में कहा कि सिल्वर जुबली रीयूनियन ग्राफिक एरा के पच्चीस वर्षों के शानदार सफर को नुमांया करती है। इस दौरान हजारों युवक ग्राफिक एरा से जुड़े और आज दुनिया के लगभग सभी मुल्कों में बेहतरीन प्रोफेशनल सिद्ध हो रहे हैं। ग्राफिक एरा का सफर हर दिन नई उपलब्धियों के साथ नई मंजिलों से जुड़ रहा है और ग्राफिक एरा परिवार का विनम्र विस्तार हो रहा है। सेवा क्षेत्र का यह विस्तार नई चुनौतियों से जुड़ा है और हमें कई ज्यादा जिम्मेदारी व लगन से कार्य करने की प्रेरणा देता है। देश-विदेश से आए सैकड़ों एल्यूमिनाई ने चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर इस रीयूनियन की यादों को भी संजोया। चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने एल्यूमिनाई की फर्माइश पर कई गीत गाकर खूब तालियां भी बटोरी।
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला और सैकड़ों ऐल्यूमिनाई व शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।