ग्राफिक एरा अस्पताल, देहरादून में 15 वर्षीय युवक के हाई ग्रेड ऑस्टियोसारकोमा (हड्डी के कैंसर) का सफल इलाज कर उसका हाथ बचाया गया। थ्री-डी तकनीक से किया गया जटिल ऑपरेशन।
ग्राफिक एरा अस्पताल(graphic era hospital) के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एक बड़ी चिकित्सीय सफलता हासिल करते हुए 15 वर्षीय किशोर को हुए अस्थि कैंसर (हाई ग्रेड ऑस्टियोसारकोमा) का सफल इलाज किया है। अत्याधुनिक थ्री-डी सर्जरी तकनीक के माध्यम से युवक का हाथ काटने से बचा लिया गया।
युवक पिछले 6 महीनों से कंधे में तेज दर्द और सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचा था। जांच में पता चला कि कंधे की हड्डी (प्रॉक्सिमल ह्यूमरस) से लेकर कंधे के जोड़ (ग्लेनोह्यूमरल जॉइंट) तक कैंसर फैल चुका था और यह नसों और रक्त वाहिकाओं को भी अपनी चपेट में ले चुका था।
बायोप्सी में कॉन्ट्रोब्लास्टिक हाई ग्रेड ऑस्टियोसारकोमा की पुष्टि हुई। केस की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने पहले कीमोथेरेपी और फिर जटिल सर्जरी का निर्णय लिया। अत्याधुनिक थ्री-डी प्रिंटेड गाइड्स की सहायता से टाइप 5 बी एक्स्ट्रा-आर्टिकुलर रिसेक्शन की गई जिसमें प्रभावित हड्डियों—प्रॉक्सिमल ह्यूमरस, ग्लेनॉयड और लेटरल स्कैपुला—को हटाया गया।
ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे ऑर्थोपेडिक ऑन्कोसर्जन डॉ. नरेंद्र सिंह बुटोला ने बताया, “पहले इस तरह के मामलों में हाथ काटना ही एकमात्र विकल्प होता था, लेकिन अब अत्याधुनिक तकनीकों से अंग को बचाकर भी उपचार संभव है। यह ऑपरेशन एक जीवनरक्षक उदाहरण है कि सही योजना, सर्जिकल दक्षता और टेक्नोलॉजी के मेल से चमत्कार संभव हैं।”
इस उपचार ने न केवल मरीज का हाथ बचाया, बल्कि कैंसर के खिलाफ संघर्ष में उम्मीद की नई किरण भी दिखाई है।