Graphic Era MOU with IRDE For Better Scientific Research
वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए आईआरडीई और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीच करार किया गया है।
इंस्टूमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्टैब्लिशमेंट (आईआरडीई) की ओर से निदेशक डॉ अजय कुमार और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की ओर से कुलसचिव डॉ अरविंद धर ने इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए। यह करार अनुसंधान, शैक्षणिक कार्यक्रमों, ज्ञान साझा करने और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
इस मौके पर कुलपति डॉ. संजय जसोला, प्रो चांसलर डॉ. जे. कुमार, प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर. गौरी, , महानिदेशक डॉ. एच.एन. नागराजा, , एचओडी कम्प्यूटर साईंस प्रो. दिव्याहाश बोरडोलोई, हेड, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग डॉ. निशा चंद्रन, आईआरडीई के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर खरे भी मौजूद थे।