ग्राफिक एरा में सम्मेलन में बोले डॉ. घनशाला, कीर्तिमान और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि हर नया कीर्तिमान और बेहतर करके आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ग्राफिक एरा की उपलब्धियों को उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने वाली सफलता करार दिया।
आज शान सिल्वर जुबली कनवेंशन सेंटर में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ कमल घनशाला ने प्लेसमेंट, नई खोजों और रिसर्च के कीर्तिमान पर शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने इन तीनों क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शिक्षकों का अभिनंदन किया।
डॉ कमल घनशाला ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र में ग्राफिक एरा के आठ छात्र छात्राओं ने 50 लाख रुपये से अधिक के पैकेज पाकर एक नया कीर्तिमान कायम किया है l 27 छात्र छात्राओं को 19 लाख रुपए से अधिक के प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं l उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल में उपलब्ध दुनिया की नवीनतम टेक्नोलॉजी और बेहतरीन विशेषज्ञ सेवाओं का विवरण देते हुए कहा कि ग्राफिक एरा अब प्रोफेशन एजुकेशन के साथ ही चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश के विख्यात खिलाड़ी वंदना कटारिया, लक्ष्य सेन, चिराग सेन, अभिमन्यु ईश्वरन और सूरज पंवार ग्राफिक एरा से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सम्मेलन में दोनों विश्वविद्यालयों की हर क्षेत्र की उपलब्धियों की समीक्षा करने के साथ ही नये लक्ष्य तय किए।
सम्मेलन में डॉ कमल घनशाला ने अपने सुपरिचित अंदाज में दो गीत भी सुनाये और खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा मेडिकल कालेज के डीन डॉ संगाम सिंह और निदेशक डॉ पुनीत त्यागी ने भी अपने गीत सुनाकर अपनी मंचीय प्रतिभा की धाक जमाई। संचालन आदित्य अग्निहोत्री ने किया।