Graphic Era University Convocation 2025: नितिन गडकरी को मिलेगी डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि

Honorary Degree for Contribution in Transport and Infrastructure: Nitin Gadkari at Graphic Era

Graphic Era

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह आगामी 3 जून 2025(बुधवार) को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस बार कुल 3142 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल्स प्रदान किए जाएंगे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे।

विशेष अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा श्री नितिन जयराम गडकरी को देश में हाईवे निर्माण, पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर्टेशन और डिजिटल इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ साइंस (Doctor of Science) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

🏅 पुरस्कार और उपाधियाँ:
46 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल
44 को सिल्वर मेडल
46 को ब्रॉन्ज मेडल
37 पीएचडी शोधार्थियों को विभिन्न विषयों में उपाधियाँ
798 पोस्ट ग्रेजुएट और 2307 ग्रेजुएट को डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी

🎓 कार्यक्रम का विवरण:
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ 3 जून की सुबह 10 बजे ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर से शैक्षणिक शोभायात्रा के साथ होगा।

इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत, ग्राफिक एरा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला, और कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *