ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से नए साल का आगाज किया. डीजे केंडिस और डीजे ब्रह्मा की धुनों पर छात्र-छात्राएं खूब ठुमके लगाते हुए नज़र आए।
नए साल की पूर्व संध्या पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से नए साल का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज़ डीजे ब्रह्मा के बॉलीवुड और पंजाबी रीमिक्स से हुई। उन्होंने एक के बाद एक मशहूर गाने बजाकर छात्र-छात्राओं को नचाया और झुमाया। जश्न का यह सिलसिला डीजे कैंडिस रेडिंग ने आगे बढ़ाया। उनके जोशीले ईडीएम रिमिक्स की धुनों पर छात्र-छात्राएं घंटो तक नाचते रहे। इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला के साथ सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने उल्टी गिनती कर नए साल का स्वागत किया। पुराने साल को पीछे छोड़ नए साल पर नई उम्मीदों और उपलब्धियों के लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और आतिशबाजी का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ो छात्र छात्राएं शामिल हुए।