उत्तराखंड के समर्थ पोर्टल की कमान अब राज्य विश्वविद्यालयों को

हायर एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. धन सिंह रावत(Dr. Dhan Singh Rawat) ने दिए निर्देश, शासन स्तर पर समर्थ पोर्टल की मॉनिटरिंग होगी

Uttarakhand, Samarth Portal, Higher Education Minister, Dr. Dhan Singh Rawat, Uttarakhand College News, Admission Update

उत्तराखंड के सरकारी विवि, निजी कॉलेजों में दा​खिले के लिए बने समर्थ पोर्टल(Samarth Portal) का संचालन अब राज्य विवि खुद करेंगे। शासन स्तर पर सिर्फ पोर्टल की मॉनिटरिंग की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कह कि सभी राजकीय विवि मिलकर वार्षिक कैलेंडर तैयर करेंगे। ताकि छात्र समय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश ले सकें।

मंत्री रावत ने सोमवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने समर्थ पोर्टल के संचालन की जिम्मेदारी शासन से हटाकर राजकीय विवि को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवि अब समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे ताकि राजकीय महाविद्यालयों एवं विवि परिसरों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश से लेकर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जा सकें।

Uttarakhand, Samarth Portal, Higher Education Minister, Dr. Dhan Singh Rawat, Uttarakhand College News, Admission Update

मंत्री रावत ने कहा कि पोर्टल की निगरानी के साथ ही शासन पोर्टल को खोलने व बंद करने तिथि निर्धारित करेगा। मंत्री ने पिछले साल सामने आईं दिक्कतों के चलते यह निर्णय लिया है। विभागीय मंत्री ने निदेशक उच्च शिक्षा को राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यों के रिक्त पदों पर एक सप्ताह के भीतर डीपीसी कराने के निर्देश दिए, ताकि जिन महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं, वहां प्राचार्य भेजे जा सकें। साथ ही विभिन्न संकायों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों की रिपोर्ट विषयवार तीन दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत सिन्हा, कुलपति प्रो. एनके जोशी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, रूसा सलाहकार प्रो. केडी पुरोहित, उप सचिव उच्च शिक्षा ब्योमकेश दुबे, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. एएस उनियाल, उप निदेशक डॉ. दीपक पांडेय, शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *