DAV, DBS, SGRR, MKP सहित 16 कॉलेजों में पढ़ने वालों के लिए बड़ी खबर

Affiliation Issue Uttarakhand : केंद्रीय विश्वविद्यालय से टूटेगा नाता

badi khabar

उत्तराखंड में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी सहित 16 अशासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। इन कॉलेजों से जुड़ा एक अहम बदलाव सभी को प्रभावित करेगा।

दरअसल, प्रदेश में डीएवी, डीबीएस सहित कुल 16 अशासकीय महाविद्यालय हैं। यह सभी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड हैं। वर्ष 2009 में जब गढ़वाल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था तो एक्ट के हिसाब से यह सभी कॉलेज गढ़वाल विश्वविद्यालय से ही संबद्ध रह गए थे।

हाल ही में राज्य सरकार ने इन सभी कॉलेजों को राज्य विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड करने का फैसला लिया। इसके तहत 16 मार्च 2021 को सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी की ओर से श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि पूर्व में कई अशासकीय कॉलेज खुद को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र भेज चुके हैं। लिहाजा इन कॉलेजों को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड किया जाए।

वहीं, अब उच्च शिक्षा निदेशक ने भी सभी एडेड डिग्री कॉलेजों को आदेश जारी किया है कि 16 मार्च के शासनादेश के अनुक्रम में वह श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव से समन्वय स्थापित कर अपनी संबद्धता कराएं। संबद्धता होने के बाद यह सभी कॉलेज गढ़वाल विश्वविद्यालय का हिस्सा नहीं रहेंगे। यहां पढ़ने वाले बच्चों को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से डिग्री मिलेगी। हालांकि जो छात्र पूर्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय में एडमिशन ले चुके हैं, उनकी डिग्री उसी विश्वविद्यालय से मिलेगी।

यह है आदेश

Garhwal university affiliation issue

Garhwal university affiliation issue

Dav, dbs, affiliation

उत्तराखंड से जुडी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *