CTET July 2020: परीक्षा 05 जुलाई को ही होगी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट(CTET) के आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी है। यह दूसरी बार है, जब सीबीएसई ने CTET July 2020 Exam की डेट बढ़ाई है।
CTET के आवेदन की लास्ट डेट पहले 24 फरवरी थीं, जिसे बढ़ाकर 02 मार्च कर दिया गया था। अब CBSE ने यह डेट आगे बढ़ाते हुए आवेदन करने की लास्ट डेट 09 मार्च कर दी है। हालांकि इसकी वजह से एग्जाम की डेट पर कोई असर नहीं आएगा। एग्जाम देशभर के 112 शहरों में पहले से तय 05 जुलाई को ही कराया जाएगा।
CTET का नया शिड्यूल