CLAT 2020 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम ने फिर स्थगित की परीक्षा
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी(NLU) कंसोर्टियम ने कोरोना के चलते क्लैट 2020 फिर स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जानी थी। अब इसकी नई डेट जारी की जाएगी।
CLAT का आयोजन पहली बार 10 मई 2020 को किया जाना था। इस बीच कोरोना महामारी आ गई। तब से इस परीक्षा का स्थगित कर दिया गया था। कई बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। इस परीक्षा के जरिए देश की 22 लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे।
CLAT 2020 Exam में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक से सवाल पूछे जाएंगे। क्लैट एग्जाम या एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियस वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।