क्वालिफाई किया है NEET तो AFMC के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आपने नेशनल एलिजबलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) क्वालिफाई कर लिया है तो आपके पास सेना में डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका है। जी हां, आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज(एएफएमसी) पुणे में दाखिलों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
सीटों का विवरण
कुल सीटों की संख्या: 130
पुरुष कैंडिडेट्स: 105
महिला कैंडिडेट्स: 25
यह योग्यता जरूरी
- कैंडिडेट का नीट क्वालिफाई होना जरूरी है। कम से कम 50 परसेंटाइल हो।
- आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2017 को 17 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कैंडिडेट अनमैरिड होना अनिवार्य है।
- कैंडिडेट के इंगलिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 12वीं में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुल 55 परसेंट से कम मार्क्स नहीं होने चाहिएं।
ऐसे लें काउंसिलिंग में हिस्सा
अगर आप सेना में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो एएफएमसी की वेबसाइट पर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद एमसीसी की वेबसाइट पर एएफएमसी काउंसिलिंग का अलग विकल्प दिया हुआ है। यहां अपनी च्वाइस भरें। चयनितों को पूरी सूचना एएफएमसी की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।
एमसीसी पर आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
एएफएमसी का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
For More NEET Updates, Click Here