AIIMS MBBS का नोटिफिकेशन जारी, इस बार कई बदलाव

इस बार एम्स की 200 सीटें बढ़ी, 907 सीटों पर एडमिशन का मौका, पांच फरवरी 2018 से आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) से एमबीबीएस करने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार प्रवेश परीक्षा में कई बदलाव भी होंगे।

 

दो दिन होगी परीक्षा

एम्स की प्रवेश परीक्षा इस साल दो दिन तक होगी। देश के 29 राज्यों के 167 शहरों में यह प्रवेश परीक्षा होगी। आधे शहरों में यह परीक्षा 26 मई 2018 को होगी जबकि आधे शहरों में 27 मई 2018 को आयोजित होगी। पहली बार एम्स की प्रवेश परीक्षा दो दिनों में बांटी गई है।

 

907 सीटों पर मौका

एम्स में इस साल ज्यादा सीटों पर मौका मिलेगा, क्योंकि नागपुर, गंुटूर के एम्स भी खुल गए हैं। लास्ट ईयर तक 672 सीटों पर मौका मिलता था लेकिन इस साल 907 सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा।

 

यह होगी फीस

सामान्य: 1000 रुपये

एससी, एसटी: 800 रुपये

दिव्यांग: कोई शुल्क नहीं

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 05 फरवरी 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 05 मार्च 2018

एग्जाम की डेट: 26 व 27 मई 2018

 

 

aiims mbbs 2018 notice

यह योग्यता जरूरी

आवेदक के 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ ही अंग्रेजी में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं। एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं।

 

यह भी रखें ध्यान

अगर आप एम्स की प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि यहां 20 मार्क्स का जनरल नॉलेज भी पूछा जाता है। इसलिए आप अपनी तैयारी में अभी से जनरल नॉलेज अपडेशन भी शामिल कर लें। यह 20 मार्क्स काफी काम के साबित हो सकते हैं।

एम्स की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *