एआई से शोध को मिलेगी नई दिशा: ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय एफडीपी का समापन

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) में विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से अनुसंधान को बेहतर बनाने पर बल दिया।

ग्राफिक एरा

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन क्वालिटेटिव रिसर्च यूजिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर किया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि सेल प्रेस जर्नल की संपादक डॉ. कनुधा शारदा ने कहा कि एआई तकनीक शोध के क्षेत्र में क्रांति ला रही है। उन्होंने बताया कि एआई की मदद से जटिल गुणात्मक डेटा का विश्लेषण अब अधिक प्रभावी और तीव्रता से किया जा सकता है।

डॉ. शारदा ने शोधकर्ताओं को नवाचार और उन्नत तकनीकों को अपनाने की सलाह दी, जिससे समाज की जटिल समस्याओं के ठोस समाधान खोजे जा सकें।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विकास केंद्र के सहयोग से किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत रावत, संयोजक डॉ. आशुलेखा गुप्ता, डॉ. सोनल, फैकल्टी सदस्य और पीएचडी स्कॉलर्स उपस्थित रहे।

शैक्षणिक और शोध सहयोग के लिए ग्राफिक एरा और IIIT इलाहाबाद के बीच एमओयू
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), इलाहाबाद के साथ एक एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाएं संचालित करेंगे और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलनों, सेमिनारों और कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। साथ ही, छात्र-छात्राओं और फैकल्टी के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। यह एमओयू उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *