देहरादून में रविवार की बंदी पर न हों कंफ्यूज, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Weekly Shutdown Dehradun : पूर्व की भांति डीएम ने लागू की व्यवस्था

देहरादून में बाजार बंद करने को लेकर भारी कंफ्यूजन है। कोई कर्फ्यू की बात कर रहा है तो कोई लॉक डाउन की लेकिन यह सब अफवाह है। डीएम ने देहरादून में केवल साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कड़ा कदम उठाते हुए साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को लॉकडाउन की तरह केवल अति-आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इनमें केवल दवा, डेयरी और फल-सब्जी की दुकान समेत पेट्रोल-पंप शामिल हैं। जिला प्रशासन ने पूर्व में परचून, मिठाई, बेकरी, रेस्टोरेंट, शराब और नाई की दुकानों को साप्ताहिक बंदी के दिन दी गई खुला रखने की छूट वापस ले ली है। यानी, कल अति-आवश्यक सेवाओं को छोड़ पूरे शहर के बाजार बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इसका अनुपालन नहीं करने और बिना अनुमति दुकान खोलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

सिर्फ इन्हें खुला रखने की छूट
दवा की दुकान, दूध-डेयरी, फल व सब्जी की दुकान, पेट्रोल पंप

ये सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
परचून की दुकान, बेकरी, मिठाई की दुकान, मीट-मछली की दुकान, शराब की दुकान, कपड़े-रेडीमेड गारमेंट की दुकान, जूतों की दुकान, फर्नीचर की दुकान, सरिये व सीमेंट की दुकान, हार्डवेयर शॉप, बर्तनों की दुकान, इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल शॉप, सभी रेस्टोरेंट, सर्राफा दुकान, किताब व स्टेशनरी की दुकान, पान मसाला दुकान, चाट की दुकान, पूजा-सामग्री दुकान, आटा चक्की, दोने-पत्तल की दुकान, खिलौने या क्रॉकरी की दुकान, मैकेनिक व टायर पंचर की दुकान आदि।

होम डिलीवरी हो सकेगी
रेस्तरां व होटल आदि रविवार को होम डिलीवरी कर सकेंगे। इसके लिए प्रशासन ने छूट दी है। ऐसी एजेंसियां जो सामान की होम डिलीवरी करती हैं, वे भी सामान की होम डिलीवरी कर सकेंगी, बशर्तें प्रतिष्ठान सार्वजनिक रूप से बंद रहे। इसके साथ ही टिफिन सर्विस की भी छूट रहेगी।

बाजार का होगा सैनिटाइजेशन
जिलाधिकारी ने बाजार बंदी के दौरान नगर निगम को रविवार को समूचे बाजार का सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिए हैं। लंबे समय से त्योहारी सीजन की वजह से बाजार साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुल रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। देहरादून शहर में इसकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

साप्ताहिक बंदी के दिन
दून नगर निगम व इससे लगे छावनी क्षेत्र – रविवार
नगर निगम ऋषिकेश के बाजार – गुरुवार
मसूरी नगर पालिका क्षेत्र – बुधवार
डोईवाला नगर पालिका – बुधवार
विकासनगर व हरबर्टपुर क्षेत्र – शनिवार
सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र, चकराता क्षेत्र – बुधवार
कालसी और सहिया क्षेत्र – शनिवार
त्यूणी क्षेत्र – शनिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *