जानिये : उत्तराखंड में किस नर्सिंग कालेज में कितनी सीटें

नर्सिंग में कैरियर बनाने वालों के लिए बेहतर मौका, प्रवेश परीक्षा से होते हैं दाखिले

अगर आप 12वीं या बीएससी के बाद नर्सिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के नर्सिंग कालेजों में बेहतर मौका मौजूद है। इसके लिए हर साल प्रवेश परीक्षा से दाखिले किए जाते हैं। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन किए जाते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिये एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन का मौका मिलता है।

 

ANM के कालेज और उनमें स्टेट कोटे की सीटों का विवरण(कुल सीटें : 263)

स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 50

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंह नगर : 20

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी, देहरादून : 20

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़ : 20

अरिहंत कालेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार : 15

चिन्मय कालेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार :  15

द्रोणा कालेज ऑफ नर्सिंग, रुद्रपुर : 10

नैंसी कालेज ऑफ नर्सिंग, नैनीताल : 20

पाल कालेज ऑफ नर्सिंग, हल्द्वानी : 20

क्वाड्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग, रुड़की : 13

एसजीआरआर स्कूल ऑॅफ नर्सिंग, देहरादून : 20

स्वास्तिक स्कूल ऑफ नर्सिंग, खटीमा : 15

आरोग्यम नर्सिंग कालेज, रुड़की : 10

 

GNM के कालेज और उनमें स्टेट कोटे की सीटों का विवरण(कुल सीटें : 404)

स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग (महिला), देहरादून : 40

स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, (पुरुष), देहरादून : 10

गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग (महिला), हरिद्वार : 48

गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग (पुरुष), हरिद्वार : 12

बीडी पांडेय स्कूल ऑफ नर्सिंग (महिला), नैनीताल : 24

बीडी पांडेय स्कूल ऑफ नर्सिंग (पुरुष), नैनीताल : 06

एसजीआरआर कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), देहरादून : 24

एसजीआरआर कालेज ऑफ नर्सिंग (पुरुष), देहरादून :  06

हिमालयन कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), देहरादून : 23

द्रोणा कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर : 20

द्रोणा कालेज ऑफ नर्सिंग (पुरुष), रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर : 05

नैंसी कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), नैनीताल : 30

पाल कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), हल्द्वानी : 20

पाल कालेज ऑफ नर्सिंग (पुरुष), हल्द्वानी : 05

स्वास्तिक स्कूल ऑफ नर्सिंग (महिला), खटीमा, ऊधमसिंह नगर : 20

क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (महिला), रुड़की : 10

क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (पुरुष), रुड़की : 03

अरिहंत स्कूल ऑफ नर्सिंग (महिला), रुड़की : 16

अरिहंत स्कूल ऑफ नर्सिंग (पुरुष), रुड़की : 04

श्री स्वामी भूमानंद स्कूल ऑफ नर्सिंग (महिला), हरिद्वार : 12

श्री स्वामी भूमानंद स्कूल ऑफ नर्सिंग (पुरुष), हरिद्वार : 03

चिन्मय एडवांस रिसर्च एजुकेशन केयर (महिला), बहादराबाद, हरिद्वार : 16

चिन्मय एडवांस रिसर्च एजुकेशन केयर (पुरुष), बहादराबाद, हरिद्वार : 04

बिशंबर सहाय मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (महिला), सालियर, रुड़की : 10

बिशंबर सहाय मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (पुरुष), सालियर, रुड़की : 03

सम्राट पृथ्वीराज चौहान इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (महिला), काशीपुर : 12

सम्राट पृथ्वीराज चौहान इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (पुरुष), काशीपुर : 03

श्री कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), शाहगंज, काशीपुर : 12

श्री कालेज ऑफ नर्सिंग (पुरुष), शाहगंज, काशीपुर : 03

 

B.Sc Nursing के कालेज और उनमें स्टेट कोटे की सीटों का विवरण(कुल सीटें : 245)

स्टेट कालेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 60

अरिहंत कालेज ऑफ नर्सिंग, रुड़की : 15

चिन्मय एडवांस रिसर्च एजुकेशन केयर, बहादराबाद, हरिद्वार : 20

दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सहसपुर, देहरादून : 20

द्रोणा कालेज ऑफ नर्सिंग, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर : 20

नैंसी कालेज ऑफ नर्सिंग (महिला), नैनीताल : 30

पाल कालेज ऑफ नर्सिंग, हल्द्वानी : 25

श्री गुरु राम राय कालेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 40

श्री स्वामी भूमानंद कालेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार : 15

 

Post Basic B.Sc Nursing के कालेज और उनमें स्टेट कोटे की सीटों का विवरण(कुल सीटें : 85)

स्टेट कालेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 30

श्री गुरु राम राय कालेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 25

क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, रुड़की : 10

चिन्मय एडवांस रिसर्च एजुकेशन केयर, बहादराबाद, हरिद्वार : 10

श्री स्वामी भूमानंद कालेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार : 10

M.Sc Nursing के कालेज और उनमें स्टेट कोटे की सीटों का विवरण(कुल सीटें : 35)

स्टेट कालेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 18

श्री गुरु राम राय कालेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून : 08

श्री स्वामी भूमानंद कालेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार : 09

 

ऐसे मिलता है दाखिला

प्रदेश के सभी नर्सिंग कालेजों में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग दाखिलों को हर वर्ष एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से स्टेट लेवल पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसके रिजल्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जाती है। इसके बाद चयन होता है। सीट ऑनलाइन आवंटित की जाती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *