उत्तराखंड में निकली 424 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

प्राविधिक शिक्षा परिषद(UBTER) ने जारी किया कंडक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन, 11 अक्टूबर तक आवेदन

उत्तराखंड परिवहन निगम में 12वीं पास युवाओं के लिए कंडक्टर के 424 संविदा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। भर्ती के लिए 12 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहा है। लिखित परीक्षा से चयन किया जाएगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 424

सामान्य: 267 पद(ओपेन के 169, उत्तराखंड महिला के 80, एक्स सर्विसमैन के 13, स्वतं़त्रता संग्राम आश्रित के 05 पद)

एससी: 81 पद(ओपेन के 51, उत्तराखंड महिला के 24, एक्स सर्विसमैन के 04, स्वतं़त्रता संग्राम आश्रित के 02 पद)

एसटी: 17 पद(ओपेन के 11, उत्तराखंड महिला के 05, एक्स सर्विसमैन के 01)

ओबीसी: 59 पद(ओपेन के 37, उत्तराखंड महिला के 18, एक्स सर्विसमैन के 03, स्वतं़त्रता संग्राम आश्रित के 01 पद)

Read Also बैंकों में निकली 7883 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक उत्तराखंड के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2017 को 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Read Also बिना अनुभव कैसे पाएं नौकरी, पढ़ें तन्वी के टिप्स

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 12 सितंबर 2017

ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 11 अक्टूबर 2017

वेबसाइट से आवेदन का प्रिंट आउट निकालने की लास्ट डेट – 12 अक्टूबर 2017

लिखित परीक्षा की प्रस्तावित डेट – 26 नवंबर 2017

Read Also उत्तराखंड में निकली सीधी भर्ती, करें आवेदन

 

यह है एग्जाम फीस

जनरल व ओबीसी – 500 रुपये

एससी, एसटी – 300 रुपये

Read Also देश में निकली नौकरियां ही नौकरियां, यहां देखें

 

यह मिलेगा वेतन

मैदानी इलाकों में कंडक्टर को प्रति किलोमीटर 1.55 रुपये और पर्वतीय क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर 1.86 रुपये का मानदेय मिलेगा।

Read Also यहां 173 पदों पर निकला भर्ती का मौका

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को दो घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। यह सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, अंकगणित और सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा। प्रत्येक सही सवाल पर एक अंक मिलेगा और गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। यानी चार जवाब गलत दिए तो सीधे एक अंक कट जाएगा।

Read Also 53 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

जॉब की और जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *