उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में युवा फेस्ट की धूम

Uttaranchal University Yuva Fest 2019

uttranchal-university-yuva-fest

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय उत्तरांचल युवा फेस्ट का आगाज हो गया। हर साल मनाये जाने वाले युवा फेस्ट का शुभारम्भ बड़ी धूमधाम से उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हुआ। विश्वविद्यालय में इस वार्षिक महोत्सव के मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलों एवं रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल के महोत्सव की विशेषता यह रही कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा देशभर में प्रचलित लजीज पकवानों की भी प्रदर्शनी लगायी गई। विभिन्न पकवानों की प्रदर्शनी खासा आकर्षण का केन्द्र रही।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विवि के कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी, कुलपति प्रो. (डॉ0) एन. के. जोशी, वाइस चेयरपर्सन अनुराधा जोशी, डायरेक्टर एस.ए. एवं आई.टी. डॉ. अभिषेक जोशी ने सम्मिलित रूप से बैलून उड़ाकर किया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्विविद्यालय के छात्रों द्वारा ’’वार ऑफ बैण्ड्स’’ की मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा की गई। जिसमें छात्रों ने संगीत व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वार ऑफ बैण्ड्स का छात्रों ने जी भर के लुत्फ उठाया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय में अध्ययनरत उत्तर पूर्वी राज्यों की छात्राओं ने क्षेत्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे दर्शक दीर्घा में खड़े छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने खूब सराहा। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी खासा आकर्षण का केन्द्र रही।

utttaranchal university

अन्तर संकाय के बीच प्रतिवर्ष युवा फेस्ट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाता है जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षण का केन्द्र रहा। इस वर्ष नुक्कड़ नाटक में लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी जबकि कॉलेज ऑफ अप्लाईड एवं लाईफ सांइसेज दूसरे तथा कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर तीसरे स्थान पर रहे।

फेस्ट के प्रथम दिन रंगोली एवं पेन्टिग्स का भी आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में लॉ कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी जिनमें अनन्या भट्ट, मीरा, नमित, मन्नु एवं यू.आई.एम. के साम्या सिद्दकी शामिल थे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सौरभ शर्मा, हिमान्शु, अक्षत मलेठा विजय रहे।

छात्रों में सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। खेलकूद आयोजन में बैडमिण्टन, वॉलीबॉल, वास्केटवॉल, शतरंज, टेबिल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओें में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़कर प्रतिभाग किया। खेलों को विभिन्न चरणों में बांटा गया ताकि अधिकतम छात्र-छात्राएं खेलों में हिस्सा ले सकें।

dehradun

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एन. के. जोशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय युवा फेस्ट का आयोजन इस भावना के साथ करता है कि छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक एवं सामाजिक सौर्हाद बना रहे, एवं उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उत्तरांचल विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा प्रो. (डॉ.) भारती रमोला ने समापन समारोह में सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *