उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए आई बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

यूकेएसएसएससी एलटी भर्ती 2021(uksssc lt bharti) : सरकार के आदेश के बाद आयोग ने जारी की छूट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को आयोग ने इस बाबत आदेश जारी भी कर‌ दिए हैं। इस आदेश से हजारों की संख्या में युवाओं को लाभ होगा।

यूकेएसएसएससी ने सहायक अध्यापक(एलटी)(sahayak adhyapak, lt) भर्ती में उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छह महीने की छूट दे दी है। इसके साथ ही आयोग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इसमें कला विषय के उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, राज्य सरकार ने चार भर्तियों में कोविड-19 की वजह से कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा से छूट दी थी। इसके तहत तीन भर्तियों में यह छूट लागू की जा चुकी है। अब चौथी सहायक अध्यापक(एलटी) की भर्ती में भी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छह माह की छूट दे दी गई है।

ऐसे कैंडिडेट्स 12 मार्च से 25 मार्च 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को छह माह की छूट दी गई है। 12 मार्च से 25 मार्च के बीच कला विषय के वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके लिए सरकार ने संशोधन करते हुए बीएड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। आयोग ने यह भी साफ किया है कि उम्मीदवार अपने आवेदन को ठीक प्रकार से भर लें। अप्रैल में इसकी भर्ती की परीक्षा प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड से जुड़ी और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *