Breaking : त्रिवेंद्र सरकार में प्रभावशाली माने जाने वाले अफसरों और सलाहकारों की विदाई

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat की सरकार में जारी हुए इस बदलाव के आदेश

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में काफी प्रभावशाली माने जाने वाले 4 अफसरों और पांच सलाहकारों की नई सरकार में विदाई हो गई है। इन अफसरों को जहां मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दिया गया है, वहीं सलाहकारों का कार्यकाल खत्म कर दिया गया है।

त्रिवेंद्र सरकार(trivendra singh rawat) में प्रभावशाली माने जाने वाले चार अफसरों को मुख्यमंत्री कार्यालय से विदा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा, अपर सचिव मुख्यमंत्री नीरज खैरवाल, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन अफसरों के पास बाकी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी।

दूसरी ओर, मंत्रिपरिषद(पूर्व में गोपन) की तरफ से त्रिवेंद्र सरकार में सलाहकार को लेकर आदेश जारी किया गया है। सलाहकार मुख्यमंत्री (पालिसी प्लानिंग ग्रुप) डॉ.केएस पंवार, नरेंद्र सिंह और डॉ. नवीन बलूनी की नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया गया है। हालांकि डॉ. नवीन बलूनी ने स्वयं ही रूचि लेना बंद कर दिया था।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर हुई रमेश भट्ट की नियुक्ति आदेश को भी रदद् कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के लघु उद्योग सलाहकार राज्यमंत्री विमल कुमार का आदेश भी निरस्त कर दिया गया है। उन्हें 26 फरवरी 2021 को सलाहकार नामित किया गया था।

उत्तराखंड से जुड़ी और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *