Uttarakhand Samiksha Adhikari Bharti 2021 : 25 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने सचिवालय(Secretariat) और आयोग(ukpsc) में समीक्षा अधिकारी(review officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी(assistant review officer) लेखा के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 25 मार्च तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
सचिवालय में यह पद
समीक्षा अधिकारी(लेखा) –08 पद(जनरल-05, एससी-02, ओबीसी-01)
सहायक समीक्षा अधिकारी(लेखा) –06 पद(जनरल-04, एससी-02)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) में यह पद
समीक्षा अधिकारी(लेखा) – 01 पद(एससी)
सहायक समीक्षा अधिकारी(लेखा) –04 पद(जनरल-03, एससी-01)
यह योग्यता जरूरी
सचिवालय के लिए-
समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी(लेखा) –आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से बीकॉम अकाउंटेंसी के साथ पास हो। देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी की जानकारी हो। हिंदी टाइपिंग में कम से कम 4000 की डिप्रेेशन प्रति घंटे की रफ्तार हो।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए-
समीक्षा अधिकारी (लेखा) – आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से बीकॉम या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी पास हो। आवेदक को कंप्यूटर में विंडो एवं इंटरनेट, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेस, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट की जानकारी हो। आवेदक को देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो।
सहायक समीक्षा अधिकारी(लेखा) – आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विवि से बीकॉम या पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी पास होना जरूरी है। आवेदक की टाइपिंग स्पीड कम से कम 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा हो। अंग्रेजी टाइपिंग करने वालों को अधिमान दिया जाएगा। यहां कम से कम 4500 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए। कंप्यूटर में विंडो एवं इंटरनेट, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेस, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट की जानकारी हो। आवेदक को देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी होनी चाहिए।
(नोट– सभी पदों के लिए आवेदकों की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी।)
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी – 226.55 रुपये
एससी, एसटी – 106.55 रुपये
ईडब्ल्यूएस – 176.55 रुपये
दिव्यांग – 26.55 रुपये
यहां होगी भर्ती की परीक्षा
देहरादून
हरिद्वार
श्रीनगर
अल्मोड़ा
हल्द्वानी
यह होगा परीक्षा पैटर्न(exam pattern)
प्री परीक्षा – यह दो घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। इनके लिए 150 अंक निर्धारित हैं। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य बुद्धि परीक्षण और सामान्य हिंदी के प्रश्न पूछे जाएंगे।
मुख्य परीक्षा – मुख्य परीक्षा में 100-100 अंकों के चार पेपर होंगे। यह लिखित परीक्षा होगी।
पेपर-1 – इसमें सामान्य अध्ययन के सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की संख्या दस होगी और इसके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर-2 – इसमें सामान्य हिंदी और निबंध के सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की संख्या सात होगी और इसके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। इस पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर-3 – इसमें वाणिज्य से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए भी तीन घंटे का समय निर्धारित है।
पेपर-4- इसमें कंप्यूटर से जुड़े पांच सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं लेकिन इसे हल करने के लिए एक घंटे का समय ही दिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में यह अंक लाने जरूरी
जनरल – 45 प्रतिशत
ओबीसी- 40 प्रतिशत
एससी, एसटी- 35 प्रतिशत
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 05 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 25 मार्च 2021
फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 25 मार्च 2021
पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरियों(government jobs) की और जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड बोर्ड(uk board), सीबीएसई बोर्ड(cbse board) की तैयारी के टिप्स जानने को क्लिक करें
दाखिलों(admission alert) की जानकारी के लिए क्लिक करें