एलएलबी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए बड़ा मौका, मोदी सरकार ने निकाली भर्तियां

UPSC Central Bharti 2021 : 18 March 2021 तक ही मौका

Upsc job bharti

Union Public Service Commission(upsc) ने CBI समेत केंद्र सरकार के तमाम विभागों में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 18 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर लें। आवेदन से पहले नीचे दिए गए Notification के लिंक पर क्लिक करें। यहां पूरी जानकारी हासिल करने के बाद आवेदन करें। आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

किस विभाग में कितने पद और अनिवार्य योग्यता
कृषि विभाग
इकोनोमिक ऑफिसर – 02 पद(जनरल-01, दिव्यांग-01)
योग्यता- इकोनोमिक्स में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी।

श्रम मंत्रालय
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिविल) – 10 पद(जनरल-06, ओबीसी-03, ईडब्ल्यूएस-01)
योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री के साथ ही कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी।

जल शक्ति मंत्रालय
प्रोग्रामर जीआर-ए – 01 पद(जनरल)
योग्यता– सांख्यिकी, मैथ्स या कॉमर्स विद सांख्यिकी में कम से कम पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी। तीन साल का अनुभव भी जरूरी।

सीबीआई(CBI)
पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 43 पद(जनरल-26, ओबीसी-08, एससी-04, एसटी-01, दिव्यांग-01)
योग्यता- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी पास हो। आवेदक को कम से कम सात साल क्रिमिनल वकालत का अनुभव हो।

सीबीआई
असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 26 पद(जनरल-13, ओबीसी-05, एससी-04, एसटी-02, ईडब्ल्यूएस-02, दिव्यांग-03)
योग्यता – आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी पास हो। आवेदक की आयु 30 वर्ष हो।

गृह विभाग, फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेटरी
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर(बैलेस्टिक) – 01 पद(ओबीसी)
योग्यता- फिजिक्स, मैथ्स या फॉरेसिंक साइंस विद फिजिक्स या मैथ्स में मास्टर डिग्री जरूरी है। आवेदक की आयु 38 वर्ष हो।

गृह विभाग, फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेटरी
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर(बायोलॉजी) – 02 पद(ओबीसी)
योग्यता- जूलॉजी/बॉटनी/एंथ्रोपोलॉजी/ह्यमन बायोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/जेनेटिक्स/बायोटेक्नोलॉजी/मॉलीक्यूलर बायोलॉजी/फॉरेंसिंक साइंस विद जूलॉजी में ‌से किसी में मास्टर डिग्री धारक हो। आवेदक की आयु 38 वर्ष हो।

गृह विभाग, फॉरेंसिक साइंस लैैबोरेटरी
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर(केमिस्ट्री) – 02 पद(ओबीसी)
योग्यता- केमिस्ट्री/टॉक्सीकोलॉजी/फॉरेसिंक साइंस विद केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री धारक हो। आयु 38 वर्ष हो।

गृह विभाग, फॉरेसिक साइंस लैबोरेटरी
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर(डॉक्यूमेंट्स) – 02 पद(ओबीसी)
योग्यता- बीई या बीटेक हो कंप्यूटर साइंस में। या एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस हो। आयु 38 वर्ष हो।

गृह‌ विभाग, फॉरेसिंक साइंस लैबोरेटरी
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर(लाई डिटेक्शन) – 01 पद(ओबीसी)
योग्यता – साइकोलॉजी या क्रिमिनोलॉजी में एमएससी हो। आयु 38 वर्ष हो। कम से कम तीन साल का अनुभव हो।

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 18 मार्च 2021
पूर्ण भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकालने की डेट – 19 मार्च 2021

भर्तियों की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां देखें
भर्ती के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन करने को यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरियों(Govt. Jobs) की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
दाखिलों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *