बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के इस बड़े फैसले को पलट सकती है तीरथ सरकार

Uttarakhand Politics : सांसद और विधायक ने दिए संकेत, जल्द हो सकती है तीरथ सरकार की नई घोषणा

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(Trivendra Singh Rawat) के एक बड़े फैसले पर तीरथ सिंह रावत(CM Tirath Singh Rawat) की सरकार निर्णय ले सकती है। इसके लिए कुमाऊं मंडल(Kumau Mandal) के सांसद और विधायकों ने संकेत भी देने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गैरसैंण(Gairsain) को मंडल बनाने की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा से कुमाऊं मंडल के सांसद और विधायक खासे नाराज हो गए थे। क्योंकि गैरसैंण मंडल में कुमाऊं मंडल से अल्मोड़ा और बागेश्वर को भी शामिल करने की बात की गई थी। इस नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा ने खास रणनीति बनाई है।

अल्मोड़ा (Almora) के सांसद अजय टम्टा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि गैरसैंण मंडल की घोषणा पर सरकार दोबारा विचार कर सकती है। वहीं, नैनीताल(Nainital) के सांसद अजय भट्ट ने भी कहा कि गैरसैंण मंडल को लेकर पुनर्विचार किया जा सकता है क्योंकि अभी तक इसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है। डीडीहाट के विधायक, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने भी इस बात से इत्तेफाक जताया कि गैरसैंण कमिश्नरी पर दोबारा फैसला लिया जा सकता है।

अब सस्पेंस इस बात पर है कि तीरथ सिंह रावत की नई सरकार गैरसैंण मंडल को लेकर क्या फैसला लेगी? इस मंडल से कुमाऊं के जिलों को हटाएगी या फिर मंडल की घोषणा को वापस लेते हुए गैरसैंण को जिला बनाएगी। अभी सस्पेंस बरकरार है।

Read Also-
सीएम चुने जाने के बाद क्या बोले तीरथ सिंह रावत
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *