उत्तराखंड में स्टाफ नर्स की भर्ती शुरू, 1238 पदों पर है मौका

उत्तराखंड स्टाफ नर्स भर्ती 2020(UBTER Uttarakhand Staff Nurse Recruitment 2020) : 11 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

File Pic.

उत्तराखंड में उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद(UBTER) ने नर्स भर्ती 2020(Staff Nurse Bharti 2020) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नर्स भर्ती 1238 पदों पर की जा रही है। इसके लिए 11 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 12 जनवरी तक अपने आवेदन का प्रिंट निकाल सकते हैं।

*नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या : 1238 पद

स्टाफ नर्स (महिला) : 990 पद (जनरल- 565 पद, एससी -170 पद, एसटी -30 पद,  ओबीसी-119 पद, ईडब्ल्यूएस -106 पद)

स्टाफ नर्स (पुरुष) : 248 पद (जनरल- 144 पद,  एससी- 42 पद, एसटी-  07 पद, ओबीसी-29 पद, ईडब्ल्यूएस- 26 पद)

*नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स)

या

इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से रेगुलर बीएससी नर्सिंग

या

विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय नर्सिंग परिषद से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

या

नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी / साइकियाट्री में डिप्लोमा, कैंडिडेट्स को 30 बेड वाले अस्पताल में एक वर्ष अनुभव, हिंदी में काम करने की जानकारी होनी चाहिए।

(नोट- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।)

*नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 14 दिसंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 11 जनवरी 2021

आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की डेट : 12 जनवरी 2021

अपात्र आवेदनों की सूची जारी होने की डेट : 25 जनवरी 2021

अपात्र आवेदकों के दस्तावेज अपलोड करने की लास्ट डेट : 30 जनवरी 2021

UBTER स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड जारी होने की डेट : 20 फरवरी 2021

UBTER Staff Nurse Exam(यूबीटीईआर स्टाफ नर्स लिखित परीक्षा) की डेट : 07 मार्च 2021

*नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*

 

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी : 800 रुपये

एससी, एसटी : 400 रुपये

दिव्यांग : कोई शुल्क नहीं

*नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को चयन के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। यूबीटीईआर नर्स भर्ती परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी।

*नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*

UBTER Staff Nurse भर्ती के आवेदन को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *