उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तय की इन एग्जाम की डेट्स

uksssc ने 4 एग्जाम की डेट्स की जारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चार अलग-अलग भर्ती परीक्षा की डेट्स तय कर दी हैं। इनमे से कई परीक्षाएं जनवरी माह में ही होंगी।


अध्यापक (एलटी) के 1272 पदों की परीक्षा 21 जनवरी को होगी। 
 
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी(वीडीओ) के 196 पदों की परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित की गई।

माध्यमिक शिक्षा विभाग, जनजाति कल्याण विभाग व स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों की भर्ती के लिए 21 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। जिसमें करीब 39385 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए। पहले यह परीक्षा 17 दिसंबर को होनी थी। लेकिन सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए शासन के आदेश पर परीक्षा स्थगित की गई थी। इसके साथ ही 28 जनवरी को भी दो लिखित परीक्षा आयोजित जाएगी। जिसमें उत्तराखंड खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड में सहायक विकास अधिकारी पद सुबह 10 से 12 तक होगी। इसी दिन सिंचाई विभाग में प्रतिरूप सहायक पद की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक होगी। चयन आयोग ने पंचायती राज विभाग में वीडीओ के 196 रिक्त पदों की परीक्षा के लिए 11 फरवरी की तिथि प्रस्तावित की है।
 
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक वीडीओ पदों की परीक्षा दोबारा से आयोजित की जा रही है। जिसमें करीब 86 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *