उत्तराखंड में सेमेस्टर सिस्टम होने वाला है खत्म, जानिये कैसे

ABVP का प्रदेशव्यापी आंदोलन लाया रंग, सीएम ने दिया आश्वासन

abvp andolan semester system

उत्तराखंड के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में सेमेस्टर सिस्टम खत्म होने वाला है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चलाया गया आंदोलन अब अंतिम मंजिल तक पहंुच चुका है।

एबीवीपी ने यूजी सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के लिए पहले तो प्रदेशभर में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के खिलाफ आंदोलन चलाया। कॉलेजों में उनके पुतले फंूके। उनके खिलाफ धरना दिया। इसके बाद सचिवालय कूच किया।

इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए सचिवालय बुलाया। इसमें उन्होंने प्रदेश में जल्द ही सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने का आश्वासन दे दिया। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी आगे की प्रॉसेस पूरी की जाएगी। इसके बाद यूजी कोर्सेज में सेमेस्टर नहीं एनुअल सिस्टम आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *