Uttarakhand : SDSUV ने जारी किया बीएड का परीक्षा परिणाम

परीक्षा आयोजित कराने के वह महज 5 दिन बाद ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का परिणाम

Concept Pic.

12 दिन में पूरी प्रवेश परीक्षा की तैयारी और प्रवेश परीक्षा कराने के 5 दिन के बाद ही परिणाम। आमतौर पर यह किसी प्राइवेट संस्थान में होता है लेकिन उत्तराखंड में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने यह रिकॉर्ड बनाया है।

विश्वविद्यालय ने 24 जून को B.Ed दाखिलों की प्रवेश परीक्षा कराने के बाद 30 जून को इसका परिणाम जारी कर दिया। इतनी तेजी में त्रुटि रहित प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी करने वाला श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रदेश में पहला विश्वविद्यालय बन गया है।

अगर हम प्रदेश में प्रवेश परीक्षा और उनके परिणामों की बात करें तो गढ़वाल विश्वविद्यालय ने मई माह में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई थी। तब से लेकर आज तक यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा नहीं करा पाई। 1 जुलाई को गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा हो रही है।जिसका रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त के प्रथम सप्ताह में संभावित है।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर उदय सिंह रावत के मुताबिक इस साल से विश्वविद्यालय के सभी 8 सरकारी और 22 प्राइवेट बीएड कॉलेजों की सारी सीटें श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ही भरेगा। इसके लिए सेंट्रलाइज काउंसलिंग आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही काउंसलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी, गढ़वाल विश्वविद्यालय के मुकाबले जल्दी B.Ed का एडमिशन समाप्त कर देगी।

रिजल्ट देखने को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *