उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला, डीएलएड वालों को बड़ा झटका

Uttarakhand Education Minister Arvind Pandey ने शिक्षा जगत से जुड़े अहम फैसले लिए

कोरोना काल के बाद से बन्द पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए जल्द स्कूल खोल दिये जायेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बैठक के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही कक्षा 9 और 11वीं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उधर 01 फरवरी को कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव भी अधिकारियों द्वारा भी जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इसका फैसला कैबिनेट में लिया जाएगा।

NIOS से डीएलएड करने वाले नहीं बन पाएंगे शिक्षक
बैठक में बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया, जिसमें बैकलॉग से लेकर सीधी भर्ती में अध्यापकों की तैनाती के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दिए। राज्य में एनआईओएस के जरिए जिन्होंने डीएलएड किया है, उन्हें सीधी भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा, जबकि सरकार द्वारा जिन छात्रों को डीएलएड करवाया गया है, उन्हीं को सीधी भर्ती में स्थान दिया जाएगा। दूसरे प्रदेशों के डीएलएड करने वाले छात्रों को भी सीधी भर्ती में जगह दी जाएगी।

शिक्षामित्रों के मामलों का जल्द होगा समाधान
शिक्षामित्रों की नियुक्ति का विषय हिमाचल प्रदेश में शिक्षामित्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर भी किए जाने की संभावना है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है। ऐसे में उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा कर उत्तराखंड के शिक्षामित्रों के लटके मसलों को भी समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

पीटीए शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय
प्रदेश के पीटीए शिक्षकों के लिए भी उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अच्छी खबर आई है। शिक्षा मंत्री ने पीटीए शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर निर्णय लिया है। दरअसल राज्य में 82 शिक्षकों को फिलहाल बढ़े हुए वेतन ₹10000 दिया जा रहा है, जबकि बाकी कई पीटीए शिक्षकों का इसका लाभ नहीं मिला है। ऐसे में बाकी पीटीए शिक्षक जोकि पद के सापेक्ष पूर्ण योग्यता रखते हैं। उन्हें भी ₹10000 मानदेय देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए वित्त विभाग से बातचीत के बाद इस पर कदम उठाया जाएगा।

सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *