उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें

Uttarakhand Sahayak Lekhakar Bharti : 637 कैंडिडेट्स हुए परीक्षा में पास, अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Upsc

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने सहायक लेखाकार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। कुल 637 कैंडिडेट्स का चयन इस परीक्षा से किया गया है। इनका अभिलेख सत्यापन जून और हिंदी टंकण परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने सहायक लेखाकार परीक्षा( Assistant Accountant Examination-2022) का परिणाम जारी कर दिया।

आयोग ने 07 मई 2023 को सहायक लेखाकार परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर किया था। परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 637 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है, जिनके रोल नंबरों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

जून के अंतिम सप्ताह में सभी कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद अगस्त में हिंदी टाइपिंग टेस्ट होगा। अंतिम चयण परिणाम जारी होने के बाद ही सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। किसी को भी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत इससे पहले सूचना नहीं दी जा सकेगी।

एग्जाम में एक सवाल को इवैल्यूएशन से हटाते हुए आयोग ने सही जवाब पर अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 1.0101 अंक दिए हैं। गलत जवाब पर प्रति जवाब 0.2525 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की गई है।

सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *