Breaking News : Uttarakhand में पॉलिटेक्निक काउंसलिंग की डेट्स जारी, देखें पूरी जानकारी

Uttarakhand Polytechnic Counselling 2020 : इस बार दो चरणों में होगी काउंसलिंग

ubter

उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक(Polytechnic) संस्थानों में एडमिशन(Admission) के‌ लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद (UBTER) ने शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत 09 अक्टूबर 2020 से काउं‌सलिंग शुरू होने जा रही है। अगर आपने भी जेईईपी 2020 में हिस्सा लिया था, परीक्षा पास की है तो इस काउं‌सलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

Covid-19 की वजह से इस बार छात्र को दाखिले के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स उस पॉलिटेक्निक में ले जाने की जरूरत नहीं, जहां सीट मिलेगी। इसके बजाए वह अपने नजदीकी सरकारी या राजकीय सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक में जाकर डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकता है। जो छात्र एडमिशन लेने के बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग में अपनी सीट अपग्रेड करना चाहेगा, उसे दोबारा डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं होगी। एडमिशन के लिए छात्र को 8000 रुपये फीस उसी संस्थान में जमा करानी होगी। काउंस‌िलिंग के लिए कोई फीस नहीं है।

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क – 7456962568, 7456962578

 

1st फेज

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस भरने की डेट: नौ अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2020

सीट आवंटन: 15 अक्टूबर 2020

आवंटित सीटों पर एडमिशन की डेट: 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर

 

2nd फेज

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस भरने की डेट: 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020

सीट आवंटन: 29 अक्टूबर 2020

आवंटित सीटों पर दाखिले की डेट: 30 अक्टूबर से 02 नवंबर 2020

 

काउंसलिंग का नोटिस

ubter jeep counselling 2020

 

काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें

Admission अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *