उत्तराखंड में नर्सिंग दाखिलों का मौका, नोटिफिकेशन जारी

Uttarakhand Nursing Entrance 2019 के लिए 28 मई से आवेदन का मौका

उत्तराखंड में 12वीं और बीएससी नर्सिंग के बाद जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग, एमएससी नर्सिग व बीएससी पैरामेडिकल में दाखिले का मौका है। अगर आप भी नर्सिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

HNB Medical University की ओर से प्रवेश परीक्षा 29 व 30 जून को कराई जाएगी। जिसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि 28 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर पाएंगे। विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र ने बताया कि एएनएम व जीएनएम की प्रवेश परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। जबकि बीएससी नर्सिग, एमएससी नर्सिग, बीएससी पैरामेडिकल व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी।

कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल के अनुसार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन प्रवेश परीक्षा से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिग व पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। जुलाई में इसकी काउंसिलिंग होगी। निजी नर्सिग संस्थान में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा की हैं। इनका विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है।

सीटों का विवरण (नर्सिग)

स्टेट नर्सिग कॉलेज, देहरादून- बीएससी नर्सिग(60 सीटें), एमएससी नर्सिग(18 सीटें), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग(30 सीटें)।

राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिग (50 सीटें)।

राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिग टिहरी-बीएससी नर्सिग (40 सीटें)।

राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिग (40 सीटें)।

राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिग (30 सीटें)।

राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिग (40 सीटें)।

स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग, देहरादून-जीएनएम (50 सीटें), एएनएम(50 सीटें)।

बीडी पांडेय कॉलेज ऑफ नर्सिग, नैनीताल-जीएनएम (30 सीटें)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम(20 सीटें)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम(20 सीटें)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीटें)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीटें)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीटें)।

राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीटें)

पैरामेडिकल कोर्स

पं. ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज ऋषिकेश-बीएससी एमएलटी (30 सीटें)।

डीपीएमआई पौड़ी गढ़वाल-बीएससी एमएलटी (20 सीटें)।

सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय ऊधमसिंहनगर-बीएससी एमएलटी (30 सीटें), बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री (30 सीटें), बीएमआरआइटी (25 सीटें)।

उत्तरांचल पीजी कॉलेज देहरादून-बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री (30 सीटें), बीएमआरआइटी (30 सीटें)।

यूआईएचआईटी देहरादून-बीएससी एमएलटी (25 सीटें), बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (25 सीटें), बीएमआरआइटी (25 सीटें)

मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की-बीएससी एमएलटी (20 सीटें), बीएमआरआइटी (25 सीटें), बीपीटी (20 सीटें)

अरिहंत कॉलेज ऑफ नर्सिग हरिद्वार-बीएससी एमएलटी (12 सीटें), बीपीटी (12 सीटें)

दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देहरादून-बीएससी एमएलटी (20 सीटें), बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (20 सीटें), बीएमआरआइटी (30 सीटें), बीपीटी (20 सीटें)।

श्री एजुकेशनल सोसायटी हाईटेक आई हॉस्पिटल काशीपुर-बीएससी ऑप्ट्रोमेट्री (20 सीटें)

श्री कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस काशीपुर-बीएससी एमएलटी (10 सीटें)

बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च रुड़की-बीएससी एमएलटी (15 सीटें)

यहां होगी प्रवेश परीक्षा
देहरादून
हल्द्वानी
श्रीनगर गढ़वाल
पिथौरागढ़
नई टिहरी
अल्मोड़ा

प्रवेश परीक्षा का शुल्क

कोर्स     सामान्य/ओबीसी     एससी/एसटी

एएनएम            1000                     700

जीएनएम           1000                     700

बीएससी नर्सिग   1500                   1000

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग   1500       1000

एमएससी नर्सिग              2000          1500

बीएससी पैरामेडिकल       1500          1000

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन : 28 मई से 22 जून 2019

प्रवेश परीक्षा : 29 व 30 जून 2019

आंसर की जारी होने की डेट : जुलाई फर्स्ट वीक

रिजल्ट जारी होने की डेट : जुलाई सेकेंड वीक

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
एडमिशन की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *