Uttarakhand NEET UG Counseling Cut Off : HNB Medical University ने किया पहले फेज का सीट अलॉटमेंट, एडमिशन 08 अगस्त तक
उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की जनरल कैटेगरी की सीट नीट के 720 में से 590 अंकों तक मिली है। एचएनबी मेडिकल विवि ने नीट यूजी काउंसिलिंग में पहले चरण का सीट आवंटन कर दिया है। इसके तहत कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मेडिकल विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि इस बार दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में जनरल की कटऑफ 612 अंक रही है। सबसे कम 590 कटऑफ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की रही है। उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग में एसटी की सबसे कम 395 अंक पर कटऑफ अल्मोड़ा में रही है।
ओबीसी की कटऑफ 572 अंक भी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ही रही। एससी वर्ग में कटऑफ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सबसे कम 424 अंक पर रही है। ईडब्ल्यूएस में अल्मोड़ा में सबसे नीचे 568 अंक रही है। निजी कॉलेजों की बात करें तो जनरल की कटऑफ सबसे कम गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में 299 अंक रही है।
वहीं, बीडीएस में जनरल कैटेगरी के 181 अंकों तक सीट आवंटित हुई है। छात्रों के बीच दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की होड़ नजर आई है। अब आवंटित सीटों पर आठ अगस्त तक दाखिले होंगे। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए एचएनबी मेडिकल विवि दूसरे चरण की नीट यूजी काउंसिलिंग कराएगा।