Uttarakhand NEET UG Counseling पर ब्रेक

उत्तराखंड में काउंसलिंग बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

उत्तराखंड में एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन को लेकर चल रही नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे चरण पर ब्रेक लग गए हैं। दरअसल, काउंसलिंग बोर्ड ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए फिलहाल चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट रोक दी है।

 

काउंसलिंग बोर्ड ने तय किया है कि अभी केवल सेकंड राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने एक फैसला सुनाया है, जिसके तहत CBSE को रिजल्ट रिवाइज करना पड़ सकता है। मद्रास हाईकोर्ट के इस फैसले की वजह से ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग का सेकंड राउंड का सीट अलॉटमेंट अटका हुआ है।

 

एमसीसी ने ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट हो गया है। अभी cbse रिजल्ट पर कोई फैसला लेगा। उसके बाद ही ऑल इंडिया की काउंसलिंग शुरू होगी।

 

उत्तराखंड में तय किया गया है कि जब ऑल इंडिया काउंसलिंग का सेकंड राउंड का सीट अलॉटमेंट हो जाएगा। उसके बाद उत्तराखंड में नीट यूजी काउंसलिंग का सेकंड राउंड की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तब तक कैंडिडेट केवल नीट यूजी सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। काउंसलिंग  बोर्ड  ने साफ कर दिया है की फिलहाल अगले आदेश तक काउंसलिंग की आगे की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *