Uttarakhand NEET UG Counseling : जानिए कितने Marks पर कहां मिली Seat

HNB Medical University ने जारी किया NEET UG का पहला सीट अलॉटमेंट

uttarakhand mbbs admission

उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कालेजों में नीट यूजी काउंसिललिंग का पहले फेज का सीट अलॉटमेंट हो गया। सीट अलॉटमेंट में सरकारी कालेजों में एडमिशन का क्रेज दिखा तो प्राइवेट कालेजों में मैनेजमेंट कोटा सीटें पहले ही फेज में फुल हो गई। जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हो गई है, उन्हें अब 12 जुलाई तक अपने सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर संबंधित कालेज में एडमिशन लेना है।

 

किस कॉलेज में कितनी सीटें भरी

Government Medical College, Haldwani

कुल सीटों की संख्या: 84

कुल अलॉट सीटें: 79

Vacant Seat : 05(जनरल पीएच-03, एससी पीएच-01,ओबीसी पीएच-01)

 

Government Medical College, Srinagar

कुल सीटों की संख्या: 84

कुल अलॉट सीटें: 79

Vacant Seats : 05(जनरल पीएच-03, एससी पीएच-01,ओबीसी पीएच-01)

 

Government Doon Medical College, Dehradun

कुल सीटों की संख्या: 127

कुल अलॉट सीटें: 123

Vacant Seats : 04(जनरल पीएच-02, एससी पीएच-01,ओबीसी पीएच-01)

 

Himalyan Institute Of Medical And Health Sciences, Jollygrant

कुल सीटों की संख्या: 50

कुल अलॉट सीटें: 46

Vacant Seats : 04(जनरल पीएच-02, एससी पीएच-01,एससी डीपीडब्ल्यू-01)

(यहां मैनेजमेंट कोटा की सभी 50 सीटें अलॉट हुई।)

 

Shri Guru Ram Rai Medical College And Health Sciences, Dehradun

कुल सीटों की संख्या: 75

कुल अलॉट सीटें: 70

Vacant Seats : 05(जनरल पीएच-02, एससी पीएच-01, एससी डीपीडब्ल्यू-01, ओबीसी पीएच-01)

(यहां मैनेजमेंट कोटा की सभी 75 सीटें अलॉट हुई।)

 

Seema Dental College, Rishikesh

कुल सीटों की संख्या: 50

कुल अलॉट सीटें: 45

Vacant Seats : 05(जनरल पीएच-02, एससी पीएच-01,एससी डीपीडब्ल्यू-01, एसटी वूमन-01)

 

Uttranchal Dental College, Dehradun

कुल सीटों की संख्या: 50

कुल अलॉट सीटें: 43

Vacant Seats : 07(जनरल पीएच-02, जनरल एफएफ-01, एससी ओपन-01, एससी वूमन-01, एससी पीएच-01,एससी डीपीडब्ल्यू-01)

 

किस कैटेगरी में नीट यूजी के कितने मार्क्स तक मिली सीट

सरकारी मेडिकल कालेजों की कटऑफ

Gen Open : 495

Gen Women : 501

SC Open : 318

SC Women : 324

ST Open : 345

ST Women : 346

OBC Open : 457

OBC Women : 465

 

प्राइवेट मेडिकल कालेजों में स्टेट कोटा सीटों की कटऑफ

Gen Open : 426

Gen Women : 440

SC Open : 96

SC Women : 150

ST Open : 227

ST Women : 261

OBC Open : 378

OBC Women : 375

 

उत्तराखंड में बीडीएस की कटऑफ

Gen Open : 195

Gen Women : 293

SC Open : 101

SC Women : 118

ST Open : 97

ST Women : 121

OBC Open : 122

OBC Women : 121

 

उत्तराखंड के प्राइवेट मेडिकल कालेजों में मैनेजमेंट कोटा की कटऑफ

MBBS : 468

BDS : 135

 

यह थी NEET UG Cutoff

Gen : 697-119 अंक

SC, ST, OBC : 118-96

Gen PH : 118-107

 

उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग में इतने रजिस्ट्रेशन

रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स, जिन्होंने फीस जमा कराई: 2578

गलत आवेदन करने वाले रिजेक्ट कैंडिडेट्स: 04

क्वालिफाइड कैंडिडेट्स: 2574

च्वाइस लॉक करने वाले कैंडिडेट्स: 2450

च्वाइस लॉक न करने वाले कैंडिडेट्स: 124

 

यहां 96 मार्क्स पर ही मिल गई एमबीबीएस की सीट

उत्तराखंड के प्राइवेट मेडिकल कालेजों में सरकारी कोटे की एमबीबीएस सीट पर मुकाबला सरकारी कालेजों की अपेक्षा कुछ आसान रहा। एससी ओपन कैटेगरी में तो प्राइवेट कालेजों की सरकारी कोटे की सीट पर नीट के 720 में से 96 मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट को ही सीट मिल गई।

 

CBSE NEET की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *