उत्तराखंड में समूह-ग की तीन भर्तियों से जुड़ा ताजा अपडेट, एडमिट कार्ड, आंसर की हुई जारी

Uttarakhand Group C Exams Update : UKPSC And UKSSSC Exams

kaam ki khabar

उत्तराखंड में समूह-ग की तीन भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक लेखाकार भर्ती, आरआई टेक्निकल भर्ती और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कर्मशाला अनुदेशक भर्ती को लेकर ये अपडेट्स हैं।

सहायक लेखाकार भर्ती : एडमिट कार्ड जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह भर्ती परीक्षा प्रदेशभर में 07 मई को आयोजित की जाएगी। आयोग ने सहायक लेखाकार परीक्षा पूर्व में 23 अप्रैल को तय की थी लेकिन ईद की वजह से आयोग ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी थी। अब यह परीक्षा 07 मई को होने जा रही है। अभ्यर्थी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लए अभ्यर्थियों को अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि या नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि को वेबसाइट पर बताना होगा।

आरआई टेक्निकल की आंसर की जारी
राज्य लोक सेवा आयोग ने 19 अप्रैल को संभागीय निरीक्षक(प्राविधिक) परीक्षा का आयोजन किया था। इसके तहत सामान्य अध्ययन, तकनीकी ज्ञान और सामान्य बुद्धि परीक्षण प्रश्न पत्र के चारों सेट की आंसर की आयोग ने जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर इसका मिलान कर सकते हैं। अगर इस पर कोई आपत्ति होगी तो 27 अप्रैल से तीन मई के बीच ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा।

कर्मशाला अनुदेशक के लिए भरें अपनी प्रिफरेंस
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कर्मशाला अनुदेशक भर्ती के तहत अभिलेख सत्यापन से पहले अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता भरने का मौका दिया है। आयोग की वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें। आयोग ने यह मौका 27 अप्रैल से दो मई तक के लिए दिया है। इसी दौरान अभिलेख सत्यापन होगा। सत्यापन से पहले वरीयता भरना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *