UKSSSC Karmshala Anudeshak Result Declared, UKPSC Forest Guard Answer Key Released
प्रदेश में समूह-ग की दो भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जहां कर्मशाला अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया तो वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम की आंसर की(uttarakhand forest guard exam answer key) जारी कर दी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने कर्मशाला अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 12 जून 2022 को हुई थी, जिसमें 3972 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग चुने हुए अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का काम 27 अप्रैल से शुरू करेगा। आयोग ने 157 पदों पर भर्ती की कर्मशाला अनुदेशक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया
कब होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
कर्मशाला अनुदेशक (शाखा-1 इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स) के एक से 29 नंबर के अभ्यर्थी, कर्मशाला अनुदेशक(शाखा-2 मैकेनिकल) के एक से 31 तक के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 अप्रैल को होगा। कर्मशाला अनुदेशक(शाखा-2 मैकेनिकल) के पदों पर भर्ती को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 28 अप्रैल(32-91 नंबर तक), एक मई(92-151 नंबर तक) और दो मई(152-194 नंबर तक) को होगा।
फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की आंसर की जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी थी, वह उत्तर कुंजी का मिलान करने के बाद 24 अप्रैल तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देना होगा।
आयोग ने 09 अप्रैल को प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 625 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें एक लाख 42 हजार 973 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति होगी तो इसके लिए उन्हें 50 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क देना होगा।