Uttarakhand Forest Guard भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

Uksssc Uttarakhand Forest Guard Result : फिलहाल एक सीट के मुकाबले 2 दावेदार चुने

uksssc job

उत्तराखंड(uttarakhand) की सबसे चर्चित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा(forest guard bharti) का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। आयोग ने एक पद के सापेक्ष दो उम्मीदवारों को चुना है। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने 16 फरवरी 2020 को 1218 पदों के लिए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के उपयोग की जानकारी सामने आने के बाद जांच बैैठा दी गई थी। जांच में करीब 40 उम्मीदवार दोषी पाए गए थे।

परीक्षा पर संकट आ गया था। लगातार इसके रद्द होने की आशंकाएं बन रही थी। इस बीच आयोग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर हरिद्वार के सात केंद्रों पर इस साल 14 फरवरी को दोबारा परीक्षा कराई थी। मंगलवार को आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। आयोग के सचिव संतोष बडोनी नेब ताया कि तीनों पालियों का परीक्षा परिणाम नार्मलाजेशन की प्रक्रिया के आधार पर जारी किया गया है।

जल्द ही उम्मीदवारों को ओएमआर शीट की इमेज भी दी जाएगी। वह अपने वास्तविक अंक और नार्मलाइज्ड अंक देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक सीट के लिए दो उम्मीदवारों के नाम का चयन करते हुए कुल 1218 पदों के सापेक्ष 2326 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है।

अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। भूतपूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रेणी में पर्याप्त उम्मीदवार उत्तीर्ण नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नाम नकल में सामने आए थे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Forest guard result देखने को क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *