कोरोना काल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी विधायकों को बड़ी छूट

Corona Cases In Uttarakhand : CM Tirath Singh Rawat ने कहा, इस मुश्किल वक्त में सभी को एकजुटता दिखानी होगी

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण(Corona Cases In Uttarakhand) के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत(CM Tirath Singh Rawat) ने एक और अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी विधायक अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये तक के कोविड कार्य करा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम को लेकर एक करोड़ तक की रकम खर्च कर सकते हैं।

वर्तमान में कोविड(Covid) की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है, कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। विशेषकर सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड से जंग जीतने में मदद करेंगे।

वहीं, सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं। आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेन्टिलेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ से विचार-विमर्श करने के बाद पैसे जारी कर सकते हैं।

शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सुदूरवर्ती गांवों के जो प्राथमिक केद्र एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं, वहां भी वो सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी जो बड़े अस्पतालों में कराई जा रही है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने देहरादून के रायपुर में स्थित कोविड सेंटर में आईसीयू बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने इस बाबत देहरादून जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भी भेज दिया है।

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड से जुड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड आना है तो पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो जाएगी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *