Uttarakhand में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत(uttarakhand cm tirath singh rawat) ने पत्रकारों को covid-19 में फ्रंटलाईन वर्कर बताते हुए बिना आयु प्रतिबंध के वैक्सीनैशन के दिए निर्देश

Uttarakhand CM

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोविड-19 में फ्रंटलाईन वर्कर बताते हुए बिना आयु प्रतिबंध के वैक्सीनैशन के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान पत्रकार साथियों ने सही सूचनाओं का सम्प्रेषण/ जागरूकता एवं अन्य प्रचार-प्रसार के कार्यों हेतु फ्रंटलाईन वॉरियर के रूप में सहयोग दिया है।

इस कार्य में लॉकडाउन से वर्तमान तिथि तक सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी निरंतर कोविड-19 से जुड़े विभिन्न कार्यो में सही सूचनाओं का सम्प्रेषण/जागरूकता में सम्मिलत रहे है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रदेश में पत्रकारों/ मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों और सूचना विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों का का फ्रंटलाईन वर्कर्स(frontline workers) की भांति बिना किसी आयुसीमा की प्रतिबन्ध से वैक्सिनेशन करवाने की व्यवस्था की जाए।

वैक्सिनेशन के लिए देहरादून सहित प्रत्येक जनपद में कुछ वैक्सिनेशन सेंटर चिन्हित किये जाएं, जहां पर मीडिया प्रतिनिधि अपना वैक्सनेशन करा सके। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने आवश्यक कार्यवाही के लिए सचिव स्वास्थ्य को अनुरोध पत्र प्रेषित किया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुम्भ मेला-2021 की कवरेज करने वाले पत्रकारों का दिनाक 31 मार्च, 2021 को नगर निगम सभागार में कोविड वैक्सिनेशन(covid vaccination) किया गया था।

Uttarakhand से जुड़ी खास खबरों के लिए क्लिक करें
CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *