उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल निकालने से उल्लासित हजारों छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूलों की बारिश करके स्वागत किया।
छठे वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन में आज शाम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कनवेंशन सेंटर पहुंचे थे। कनवेंशन सेंटर के बाहर ही छात्र-छात्राओं ने फूल बरसाकर उनका बहुत उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला के साथ ही ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति और पदाधिकारियों ने श्री धामी को मालाओं से लाद दिया।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जुटे छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दुनिया की इस भीषण दुर्घटना की जद में आये सभी मजदूरों को किसी भी नुकसान से बचाने के इंतजामों और नई नई तरह की चुनौतियां सामने आने के बावजूद सुरक्षित निकालने के जटिल अभियान की कामयाबी के लिए बधाई दीं। मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं ने – जीत गई जिंदगी लिखे बड़े बड़े बोर्ड ले रखे थे। इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के चित्रों के साथ ही बधाई, आभार, सैल्यूट आदि लिखा था। मुख्यमंत्री का अपनी पसंद के हीरो के तरह स्वागत करने वालों में विदेशी छात्र-छात्राएं भी शामिल थे।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि इस बड़ी आपदा और फिर हर रोज नई चुनौतियां सामने आने के बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री धामी ने बहुत रणनीतिक कुशलता और दूरदृष्टि के साथ पूरे अभियान का नेतृत्व किया। उनकी तपस्या जैसी मेहनत, दृढ़ इच्छा शक्ति, नेतृत्व कुशलता ने मौत की दस्तक को नई जिंदगी की इबारत में बदल दिया। ये पूरी दुनिया में अपनी तरह की एक बेहतरीन मिसाल है। उत्तराखंड सरकार के सचिव आपदा प्रबंध रंजीत सिंह सिन्हा, सचिव नितेश झा, यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे। जोरदार अभिनंदन के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने आपदा प्रबंधन सम्मेलन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की और इस समारोह में डॉ कमल घनशाला ने मुख्यमंत्री धामी को उनका एक हस्तनिर्मित चित्र भेंट किया।
सफल अभियान के रूप में देखा जाएगा : डॉ घनशाला
आपदा प्रबंधन पर छठे विश्व सम्मेलन में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्îूशंस के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिल्क्यारा में टनल आपदा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। विपरीत परिस्थितियों में सबको सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है, आने वाले समय में इसको एक सफल अभियान के रूप में देखा जाएगा। इससे आपदा प्रबंधन पर कई शोध भी सामने आएंगे। इससे पूर्व प्रो. (डा.) कमल घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स की वाईस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया।