उत्तराखंड में बीटेक काउंसलिंग, यहां देखें पूरी जानकारी

Uttarakhand JEE Main Counseling 2019 के लिए 27 से शुरू होगी प्रॉसेस

utu btech

उत्तराखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए बीटेक काउंसलिंग प्रॉसेस 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। यह काउंसलिंग जेईई मेन 2019 के स्कोर के आधार पर होगी।

उत्तराखंड में बीटेक की 8000 से ज्यादा सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए ही उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी(UTU) की ओर से काउंसलिंग कराई जाती है। इस साल ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन की वजह से शेड्यूल थोड़ा देरी से जारी हुआ है। सभी जनरल कोटे की सीटों में से ही ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स के लिए 10 परसेंट सीटें रिजर्व की गई हैं।

 

फर्स्ट राउंड काउंसलिंग

रजिस्ट्रेशन, फीस डिपॉजिट, च्वाइस फीलिंग: 27 से 30 जुलाई 2019

सीट अलॉटमेंट की डेट: 03 अगस्त 2019

अलॉटेड सीट पर एडमिशन: 03 अगस्त से 06 अगस्त 2019

 

सेकेंड राउंड काउंसलिंग

रजिस्ट्रेशन, फीस डिपॉजिट, च्वाइस फीलिंग: 08 से 11 अगस्त 2019

सीट अलॉटमेंट की डेट: 14 अगस्त 2019

अलॉटेड सीट पर एडमिशन: 14 अगस्त से 18 अगस्त 2019

 

UTU बीटेक काउंसलिंग के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *