उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका

Uttarakhand Army Recruitment Rally 2018 के लिए 09 नवंबर 2018 तक कराएं रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका आया है। मिलिट्री स्टेशन हल्द्वानी के माध्यम से सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन, सेपॉय फार्मा के पदों पर भर्ती की जा रही है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 09 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के युवा इस सेना भर्ती रैली में हिस्सा ले सकते हैं।

 

किस पद के लिए क्या योग्यता जरूरी

सोल्जर जनरल ड्यूटी: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2001 के बीच होना चाहिए। आवेदक की हाइट 163 सेंटीमीटर, वनज 48 किलोग्राम, चेस्ट 77 और पांच सेंटीमीटर का फलाव होना चाहिए। कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं पास हो। प्रत्येक विषय में कम से कम 33 परसेंट मार्क्स हों। इसके अलावा 12वीं पास होना जरूरी है।

सोल्जर टेक्निकल: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1995 से 01 अप्रैल 2001 के बीच होना चाहिए। आवेदक की हाइट 163 सेंटीमीटर, वनज 48 किलोग्राम, चेस्ट 77 और पांच सेंटीमीटर का फलाव होना चाहिए। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंगलिश में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास हो। प्रत्येक विषय में कम से कम 40 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।

सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1995 से 01 अप्रैल 2001 के बीच होना चाहिए। आवेदक की हाइट 163 सेंटीमीटर, वनज 48 किलोग्राम, चेस्ट 77 और पांच सेंटीमीटर का फलाव होना चाहिए। 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंगलिश में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हों। प्रत्येक विषय में कम से कम 40-40 परसेंट मार्क्स हों। या बीएससी बॉटनी, बायोलॉजी हो, फिजिक्स के साथ। 12वीं में इंगलिश अनिवार्य।

सोल्जर क्लर्क: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1995 से 01 अप्रैल 2001 के बीच होना चाहिए। आवेदक की हाइट 163 सेंटीमीटर, वनज 48 किलोग्राम, चेस्ट 77 और पांच सेंटीमीटर का फलाव होना चाहिए। 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स हों। प्रत्येक विषय में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स हों।

सोल्जर ट्रेड्समैन: आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1995 से 01 अप्रैल 2001 के बीच होना चाहिए। आवेदक की हाइट 163 सेंटीमीटर, वनज 48 किलोग्राम, चेस्ट 77 और पांच सेंटीमीटर का फलाव होना चाहिए। 10वीं या आईटीआई पास हो। आईटीआई मेस कीपर, हाउस कीपर में होना चाहिए।

सेपॉय फार्मा: आवेदक की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1993 से 30 सितंबर 1999 के बीच होना चाहिए। आवेदक की हाइट 163 सेंटीमीटर, वनज 48 किलोग्राम, चेस्ट 77 और पांच सेंटीमीटर का फलाव होना चाहिए। कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ डीफार्मा पास होना चाहिए। अगर बीफार्मा पास है तो कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं।

 

Important Dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 09 नवंबर 2018

ई-मेल से एडमिट कार्ड मिलने की डेट: 10 नवंबर से 16 नवंबर 2018

सेना भर्ती रैली की डेट: 24 नवंबर से 30 नवंबर 2018

 

सेना भर्ती रैली की और जानकारी के लिए संपर्क करें

0592-230005, 7991606026, 7991606027

 

सेना भर्ती रैली का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को क्लिक करें

सेना भर्ती की और जानकारी को यहां क्लिक करें

 

One thought on “उत्तराखंड में सेना भर्ती का बड़ा मौका

Leave a Reply to rajinder kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *