उत्तराखंड में एई-जेई भर्ती में भी गड़बड़ी, सीएम धामी के निर्देश पर 09 के खिलाफ मुकदमा

सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर यूकेपीएससी में AE/JE परीक्षा में हरिद्वार पुलिस की एसआईटी जांच के बाद हुआ मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसआईटी हरिद्वार की जांच उपरांत आज थाना कनखल पर A E/JE परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में 09 लोगों पर नामजद धारा 420,409,120b ipc 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है।

पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के लीक करने के बाद इन दोनों भर्तियों की भी जांच की मांग उठ रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी बनाकर इनकी जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी हरिद्वार एसएसपी को पत्र लिखकर जांच को कहा था।

Uttarakhand cm pushkar dhamiहमारी सरकार पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए कृत्संकल्प है। भर्तियों में गड़बडी करने वालो को कतई बख्शा नही जायगा।यूकेपीएससी की एई और जेई परीक्षाओं में शिकायते मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए गए थे।मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इनमें जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। पहले भी विभिन्न भर्तियों में गड़बडी करने वालों को जेल भेजा गया है। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि पूरे पारदर्शी और साफ सुथरे तरीके से भर्ती परीक्षाएं हो। भर्ती कैलेंडर जारी कर उसके अनुरूप परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *